Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दीपिका, आलिया या श्रृद्धा नहीं, ये है साउथ एक्ट्रेस है नंबर-1 हीरोइन!नाम सुनकर फैंस खुशी से झूमे

सामंथा प्रभु भारत की नंबर-1 पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। ऑरमैक्स मीडिया ने भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की मार्च महीने की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में साउथ हसीना ने बॉलीवुड अदाकाराओं का मात दे दी है। सामंथा प्रभु का नाम पहले नंबर पर देखकर फैंस काफी खुश हैं।

दीपिका, आलिया या श्रृद्धा नहीं, ये है साउथ एक्ट्रेस है नंबर-1 हीरोइन!नाम सुनकर फैंस खुशी से झूमे

हम जब बात करते हैं सबसे टॉप की हीरोइंस की, तो सबसे पहले नाम प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट या श्रृद्धा कपूर का आता है। लेकिन ऑरमैक्स मीडिया ने भारत के सबसे पॉपुलर हीरोइंस की एक लिस्ट जारी की हैं। जिसमें साउथ की खूबसूरत अदाकारा को नंबर-1 हीरोइन का ताज पहनाया गया है।

ये हीरोइन है साउथ की नंबर-1 हीरोइन

ऑरमेक्स मीडिया की मानें, तो सामंथा प्रभु भारत की नंबर-1 पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। ऑरमैक्स मीडिया ने भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की मार्च महीने की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में साउथ हसीना ने बॉलीवुड अदाकाराओं का मात दे दी है। सामंथा प्रभु का नाम पहले नंबर पर देखकर फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'बिना किसी फिल्म के भी हमेशा टॉप पर रहती हैं सामंथा, वो हैं असली लेडी सुपरस्टार।' वहीं, कुछ लोग रश्मिका मंदाना को बेस्ट बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स नयनतारा तो बेहतर बता रहे हैं।

जानिए टॉप-10 लिस्ट में है किसका नाम

ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक, भारत की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लेटेस्ट लिस्ट में सामंथा प्रभु ने टॉप पर जगह बनाई है। दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण ने जगह बनाई है। चौथे नंबर पर काजल अग्रवाल, पांचवे पर रश्मिका मंदाना, छटवें स्थान पर साई पल्लवी , सांतवे स्थान पर त्रिशा, 8वें स्थान पर 8वें स्थान पर नयनतारा, 9वें स्थान पर अनुष्का शेट्टी और 10वें स्थान पर कैटरीना कैफ हैं।