Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान की रॉयल दुश्मनी पर बनी ये फिल्म बनने वाली थी ब्लॉकबस्टर लेकिन हो गई फ्लॉप, संजय दत्त थे वजह

Kshatriya Movie Flop Reason: 1993 में रिलीज फिल्म ‘क्षत्रिय’ में दमदार कास्ट और कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। संजय दत्त की गिरफ्तारी और विवादों ने इसकी किस्मत पलट दी।

राजस्थान की रॉयल दुश्मनी पर बनी ये फिल्म बनने वाली थी ब्लॉकबस्टर लेकिन हो गई फ्लॉप, संजय दत्त थे वजह

“दुश्मनी की तलवार की धार एक तरफ नहीं होती, दोनों तरफ होती है...” – फिल्म क्षत्रिय का यह संवाद जितना शाही है, उतनी ही गहराई लिए हुए फिल्म की कहानी भी। राजस्थान के दो राजपूत घरानों की पुरानी रंजिश पर बनी यह फिल्म 26 मार्च 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारी-भरकम स्टारकास्ट, शाही लोकेशंस और दिल को छू जाने वाले गानों के बावजूद यह फिल्म उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी वह हकदार थी।

निर्देशक जे.पी. दत्ता की इस भव्य पेशकश में सुनील दत्त, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, सनी देओल और संजय दत्त जैसे दिग्गजों ने दमदार अभिनय किया था। दिव्या भारती, रवीना टंडन और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसी अभिनेत्रियों की मौजूदगी ने इसे और खास बनाया। फिल्म में 'छम छम बरसो पानी' और 'मैं खिंची चली आई' जैसे गीतों ने उस दौर के दिलों में जगह बना ली थी।

लेकिन जब एक फिल्म की किस्मत उसके कंटेंट से नहीं, हालात से तय हो, तो अफसोस होता है। फिल्म की रिलीज पहले नवंबर 1992 में तय थी, लेकिन मुंबई में हुए सांप्रदायिक दंगों ने इसकी राह रोक दी। और जब आखिरकार मार्च 1993 में फिल्म पर्दे पर आई, तो कुछ ही हफ्तों बाद एक और तूफान आ गया—संजय दत्त की गिरफ्तारी।

19 अप्रैल को जब संजय दत्त का नाम बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में आया और उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो फिल्म का सारा फोकस बिखर गया। सिनेमाघरों में इसकी स्क्रीनिंग रोक दी गई। दर्शक भ्रमित हो गए, प्रचार ठप हो गया, और जो फिल्म 45 लाख की ओपनिंग के साथ जोरदार शुरुआत कर चुकी थी, वो धीमे-धीमे डूबने लगी।

क्षत्रिय हिट हो सकती थी, शायद ब्लॉकबस्टर भी, लेकिन वक्त ने उसकी राह में कांटे बिछा दिए। यह फिल्म एक मिसाल बन गई—कि कभी-कभी कला से ज़्यादा किस्मत का असर चलता है।