फिल्म 'जाट' पर विवाद के बाद बढ़ा बवाल, सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' पर विवाद गहराता जा रहा है। ईसाई समुदाय की शिकायत पर FIR दर्ज, वहीं फिल्म ने अब तक 61.5 करोड़ की कमाई कर ली है।

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म गंभीर विवादों में भी घिर गई है। पंजाब के जालंधर में ईसाई समुदाय ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में ईसा मसीह और ईसाई धर्म की पवित्र वस्तुओं का अपमान किया गया है। इसे समुदाय ने असहनीय बताया है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यभर के सिनेमाघरों पर फिल्म को बैन करवाया जाएगा। जालंधर के सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तमिलनाडु में भी विरोध
इससे पहले तमिलनाडु में भी विरोध की लहर देखने को मिली थी। कुछ समूहों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में लिट्टे संगठन को आतंकवादी दिखाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
कलेक्शन में नहीं दिखा असर
हालांकि, इन विरोध प्रदर्शनों का फिल्म के कलेक्शन पर खास असर नहीं पड़ा है। ‘जाट’ ने गुरुवार को 4 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म की कहानी, दमदार संवाद और एक्शन सीन्स को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
‘जाट 2’ की भी घोषणा
इसी बीच फिल्म के सीक्वल ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया गया है। निर्देशक फिर से गोपीचंद मलिनेनी होंगे और फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जाएगा। सनी देओल के जुड़ाव की पुष्टि कर दी गई है, हालांकि बाकी कास्ट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।