मुंबई के कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले ने जीता भारतीय फैंस का दिल, लगाया "जय श्री राम" का नारा
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का "म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स" वर्ल्ड टूर इस समय भारत में धूम मचा रहा है। मुंबई के कॉन्सर्ट में सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने पहले हिंदी में अभिवादन किया और "जय श्री राम" के नारे ने शो को यादगार बना दिया।

अपने म्यूजिक और गाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले इस समय अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के लिए भारत में आए हैं और उनके कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में एक अलग ही धूम मची हुई है। उनके शो में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों में उनकी दीवानगी का अंदाजा लगाया जा रहा है। उनके शो में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं।
भारतीय फैंस का जीता दिल
इस कोल्डप्ले बैड ने अपने शो में भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है, उन्होंने मुंबई में म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने कॉन्सर्ट के बीच में “जय श्री राम” बोला। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने अपने फैंस का हिंदी में अभिवादन कर लोगों का दिल जीत लिया और फिर बाद में उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया।
कोल्डप्ले ने हिंदी में किया अभिवादन
वह मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर फैंस के द्वारा उठाए गए प्लेकार्ड को पढ़ रहे थे। जिसमें से एक फैन के प्लेकार्ड पर 'जय श्री राम' लिखा था, जब इस प्लेकार्ड को मार्टिन ने पढ़ा, तो लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। वह लोगों के इस रिएक्शन को देख कर समझ गए कि यह कुछ महत्वपूर्ण है जिसके बाद उन्होनें इसका मतलब भी पूछा। इसके बाद उन्होंने अन्य प्लेकार्ड भी पढ़े और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। इस शो में उन्होंने अपने मशहूर ट्रैक बजाए, जिसमें पैराडाइज, एडवेंचर ऑफ ए लाइफटाइम और येलो शामिल थे।
शो के बीच में जसप्रीत बुमराह का लिया नाम
इस कॉन्सर्ट में बहुत कुछ खास हुआ, मार्टिन ने शो के बीच में जसप्रीत बुमराह का भी नाम लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि, "रुको, हमें शो खत्म करना है क्योंकि जसप्रीत बुमराह पीछे बैकस्टेज से आकर खेलना चाहते हैं।"
कोल्डप्ले म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स कॉन्सर्ट मुंबई में हुआ, जिसमें कई लोग शामिल हुए। मुंबई में कोल्डप्ले का शो कल और परसों भी होने वाला है। इसके बाद यह बैंड अहमदाबाद में भी परफॉर्म देगा। बता दें कि क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड एक्टर डकोटा जॉनसन के साथ में भारत आए हैं। कॉन्सर्ट के पहले उन्होंने बांद्रा जाकर मुंबई की खूबसूरती का लुत्फ उठाया और श्री बाबुलनाथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद भी लिया था।