Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

साल 2024 की ये हैं बड़ी फ्लॉप फिल्में, बड़े-बड़े सितारे भी नहीं दिखा पाए कमाल

साल 2024 में रिलीज हुई 'पुष्पा-2' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का काम किया था और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। तो वहीं कुछ फिल्मों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। जिसमें बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल है।

साल 2024 की ये हैं बड़ी फ्लॉप फिल्में, बड़े-बड़े सितारे भी नहीं दिखा पाए कमाल

साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही समय बचा हुआ है, इसमें कई फिल्मों ने कमाल की कमाई की है। हाल में रिलीज हुई पुष्पा-2 ने भी कमाल की कमाई की थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप भी हो गई, जिनको बनाने में काफी करोड़ो रूपए खर्च भी हो गए थे। इस लिस्ट में बेबी जॉन का नाम भी शामिल है।

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ने सिनेमाघरों कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं करा है। अब तक इस फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो इसकी लागत से कम ही हुई है। इसके बाजवूद ये इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म नहीं है। तो आइए जानते हैं इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टार फिल्मों के बारे में है।

बड़े मियां छोटे मियां

इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' का नाम पहले नंबर पर है, इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म को काफी बुरा रिव्यू मिला था, लोगों ने इसकी खूब आलोचना की थी। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेकिन आलोचनाओं का सिलसिला जारी रहा।

सिंघम अगेन

इस साल के दिवाली के मौके पर अजय देवगन ने अपनी सिंघम अगेन को रिलीज किया था। बड़ी स्टारकास्ट और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन के बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। 375 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने केवल 246.7 करोड़ की ही कमाई की थी।

हिंदुस्तानी 2

इस लिस्ट में साउथ स्टार कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 का भी नाम शामिल है, क्योंकि 28 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आया था। इस फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह धमाल मचा देगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस फिल्म को बनाने में करीब 250 करोड़ लगे थे, लेकिन ये कमाई सिर्फ 151 करोड़ की ही कर पाई थी।