अक्षय कु्मार 2 साल बाद लेंगे सनी देओल से बदला? टक्कर से पहले बढ़ा थियेटर्स का पारा
साल 2023 में सनी देओल और अक्षय कुमार की भिड़त हो चुकी है। तब सनी पाजी ने बाजी मारी थी। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आई थी। तब ‘गदर 2’ की सुनामी के आगे अक्षय नहीं टिक सके थे। दोनों फिल्में 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थीं।

सनी देओल और अक्षय कुमार एक बार फिर से आमने-सामने आने वाले हैं। पिछली बार जहां सनी पाजी का दांव भारी पड़ा था, लेकिन इस बार अक्षय बाजी मारने के लिए तैयार हैं। दो साल पहले का बदला अब सनी देओल से अक्षय कुमार लेने वाले हैं। क्या है पूरी बात? जानिए...
कैसे अक्षय लेंगे बदला
बॉलीवुड इंडस्ट्री में यू तो सभी एक्टर साथ दिखते हैं, लेकिन फिल्मी स्टाइल में बोले तो फिल्मों के क्लैश से सिनेमा का पारा चढ़ जाता है। तो अब अक्षय कुमार के पास अपना दो साल पुराना बदला लेने का मौका है। हालांकि, जाट और केसरी 2 का कोई क्लैश नहीं है। दोनों फिल्मों की रिलीज़ में भी 8 दिनों का अंतर है, लेकिन फिर भी सनी देओल की फिल्म के लिए अक्षय कुमार खतरा बन बैठे हैं। अगर अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो इसका सीधा नुकसान सनी की जाट को होगा।
लेकिन दावा किया जा रहा है कि केसरी 2 की रिलीज़ की वजह से हिंदी के सिनेमाघरों में जाट के स्क्रीन्स कम हो जाएंगे। वहीं लोगों के पास एक और बड़ा ऑप्शन होगा तो कई लोग जाट छोड़ केसरी 2 देख सकते हैं। ऐसे में दो साल पहले जो झटका सनी ने अक्षय को दिया था, उसका हिसाब कहीं न कहीं अक्षय बराबर कर लेंगे। हालांकि फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म आगे जाएगी और कौन सी पीछे।
अक्षय किस बात का लेंगे बदला
दरअसल, साल 2023 में सनी देओल और अक्षय कुमार की भिड़त हो चुकी है। तब सनी पाजी ने बाजी मारी थी। सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आई थी। तब ‘गदर 2’ की सुनामी के आगे अक्षय नहीं टिक सके थे। दोनों फिल्में 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थीं।