शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या की फैमिली फोटो ने जीता दिल
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मनाई अपनी 18वीं शादी की सालगिरह, अमिताभ बच्चन ने सुनाया प्रेम प्रस्ताव का किस्सा, फैमिली फोटो ने दिल छू लिया।

बॉलीवुड की सबसे आकर्षक जोड़ियों में से एक, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह हाल ही में मनाई। लेकिन यह कोई आम जश्न नहीं था—यह एक ऐसी जोड़ी की याद दिलाने वाला दिन था जिसने सिर्फ रील नहीं, रियल लाइफ में भी अपनी मोहब्बत को मुकम्मल किया।
साल 2007 में जब ये दो सितारे एक हुए, तब उनकी शादी भले ही एक प्राइवेट सेरेमनी थी, लेकिन हर अख़बार, चैनल और प्रशंसक की नज़रों में यह एक रॉयल अफेयर था। और अब, 18 साल बाद भी जब ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर पति और बेटी आराध्या के साथ एक तस्वीर साझा की, तो वह सिर्फ एक पोस्ट नहीं, एक अहसास था कि उनका रिश्ता वक्त की कसौटी पर खरा उतरा है।
अमिताभ बच्चन ने सुनाया था वो खास पल
इस प्रेम कहानी का एक दिलचस्प मोड़ खुद अमिताभ बच्चन ने साझा किया था। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में 'गुरु' के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और सबसे पहले अपने पिता को फोन किया। उस पल को याद करते हुए अमिताभ ने कहा, “मैंने सिर्फ इतना कहा—घर आ जाओ।”
जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या वह इस रिश्ते में खुश हैं, तो उन्होंने साफ-साफ 'हां' कहा। और तभी बच्चन परिवार के दरवाज़े उनके लिए हमेशा के लिए खुल गए।
फिल्मी दोस्ती से जीवन साथी बनने तक
अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘कुछ ना कहो’ के दौरान हुई थी, लेकिन यह महज़ एक पेशेवर रिश्ता था। वक्त ने उन्हें करीब लाया, खासकर ‘उमराव जान’ के दौरान, जहां दोनों के बीच की दोस्ती धीरे-धीरे गहराते एहसासों में बदल गई।
20 अप्रैल 2007 को उन्होंने सात फेरे लिए और तब से लेकर आज तक साथ चल रहे हैं—कभी कैमरे के सामने, तो कभी दुनिया की चुप नज़रों से दूर।
18 साल बाद वही सादगी, वही अपनापन
रविवार को ऐश्वर्या ने जो तस्वीर साझा की, उसमें परिवार का सरल और आत्मीय रूप नजर आता है। तीनों—अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या—सिर्फ तस्वीर में नहीं, ज़िंदगी की हर फ्रेम में एक साथ दिखाई देते हैं।