शूटिंग ना हो खराब इसलिए नहीं किया स्नान ! 10 दिन तक बिना नहाएं यूं रहा थे एक्टर
बॉलीवुड का एक एक्टर शूटिंग के दौरान अपने रोल में इतना डूब गए था कि मेकअप न खराब हो इसलिए 10 दिन तक नहीं नहाए था। जानिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की ये हैरान करने वाली कहानी।

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड से जुड़े तमाम किस्से दर्सकों को भाते हैं। शूटिंग से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ, लव अफेयर तक सब कुछ वायरल होता रहता था। आज हम आपको एक ऐसा ही हीरो का किस्सा बताएंगे, जो करियर और फिल्म के लिए इतना जुनूनी था कि शूटिंग कहीं खराब ना हो इसलिए 10-12 दिनों तक नहीं नहाया था। सुनने में बहुत अजीब है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं ये बिल्कुल सच है। खास बात है, ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस में सुपर हिट साबित हुई थी।
बी टाउन में शाहरूख, सलमान से लेकर हर एक्टर की अपनी अलग पहचान है। इन्हीं में से एक है आमिर खान। उन्हें किंग खान और भाईजान से हटकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। सीन चाहे कोई भी हो वह अपना 100 पर्सेंट देने में कमी नहीं रखते हैं। इसके लिए चाहे कितने दिन ही क्यों ना लग जाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, जब वह फिल्म गुलाम की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें फाइटिंग सीन शूट करने थे। इसके लिए खास मेकअप किया गया था और इसमें लंबे वक्त के साथ मेहनत भी खूब लगी थी। अगर ये मेकअप हट जाता है तो हुबहू सेम मेकअप करना बहुत मुश्किल था। ऐसे में आमिर खान ने पूरे सीन की शूटिंग के बाद मेकअप हटाने की ठानी थी। कहा जाता है, उन्होंने इसके लिए लगभग 10 दिनों तक नहाया नहीं था।
आमिर खान का ये फैसला हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। ये सीन क्लाइमेक्स से जुड़ा था। जिसे एक्टर खराब नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने 10 दिन तक ना नहाने का फैसला किया। हालांकि ये बातें केवल मीडिया रिपोर्ट्स करती हैं लेकिन इनमे कितनी सच्चाई है ये कोई भी नहीं जानता है।