इस मूलांक के लोग होते हैं संवेदनशील और रोमांटिक, जानिए इनके खास गुण
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 चंद्रमा से प्रभावित होते हैं, जिससे इस मूलांक के जातक बेहद संवेदनशील, दयालु और रोमांटिक स्वभाव के होते हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति बेहद वफादार होते हैं और रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं।

अंक ज्योतिष से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसमें अंकों की गणना राशियों से जुड़े होते हैं। जैसे राशिफल या भविष्य जानने के लिए व्यक्ति की राशि और कुंडली में ग्रहों की स्थिति को देखा जाता है। उसी तरह से अंक शास्त्र में अंकों के जरिए ग्रहों की स्थिति को देखा जाता है। आज हम एक खास मूलांक के बारे में बताने वाले हैं।
जिन लोगों का जन्मदिन किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, तो उनका मूलांक 2 माना जाता है। इनका स्वभाव और व्यक्तित्व बहुत खास होता है।
अंक शास्त्र के अनुसाक मूलांक 2 वालों का संबंध चंद्रमा से होता है। जिससे चंद्रमा का इनके जीवन पर काफी खास प्रभाव देखने को मिलता है। इसके कारण ये इस मूलांक के जातक दयालु और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं, और जीवन के भावनात्मक पहलुओं को अच्छी तरह से समझते हैं।
इस मूलांक के जातक अपने पार्टनर के प्रति काफी ईमानदार और प्यार से हर किसी चीज को समझते हैं। इन लोगों का रोमांटिक स्वभाव होने के कारण ये अपने पार्टनर के काफी करीब माने जाते हैं। इसके अलावा ये अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं।
इस मूलांक के लोग बहुत ही मूडी होते हैं जिसके कारण इन लोगों के जीवन में अलग-अलग स्थिति पैदा होती है। ये अपने रिश्तों के लिए काफी ज्यादा इमोशनल होते हैं और इनके लिए रिश्तें बहुत खास होते हैं। यदि इनके रिश्तों पर कोई बात आती है तो ये लोग बहुत जल्दी तनाव में आ जाते हैं।
मूलांक 2 के लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है और यह हर तरह के बौद्धिक कार्यों में सफल साबित होते हैं। तेज बुद्धि होने के कारण ये लोग ज्यादा सम्मानित भी होते हैं, इसके अलावा ये लोग किसी भी समस्या को चुटकियों में हल कर लेते हैं। दिमाग तेज होने के कारण व्यापार व नौकरी में भी सफलता हासिल करते हैं।