Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महाकुंभ में भगदड़: महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी का फूटा गुस्सा, प्रशासन पर साधा निशाना

Mahakumbh Stampede: भगदड़ में हुई मौतों पर आंसू बहाते हुए महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि कुंभ की सुरक्षा आर्मी को सौंप दी जाए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. 

महाकुंभ में भगदड़: महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी का फूटा गुस्सा, प्रशासन पर साधा निशाना

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी भावुक हो गए और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह त्रासदी प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है.

महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी बोले - ‘हमने पहले ही चेताया था’
भगदड़ में हुई मौतों पर आंसू बहाते हुए महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि कुंभ की सुरक्षा आर्मी को सौंप दी जाए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. प्रशासन पूरी तरह निकम्मा साबित हुआ और वीआईपी संस्कृति में व्यस्त रहा. आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं की गई.

उन्होंने आगे कहा कि किसी का बेटा चला गया, किसी का बाप चला गया. यह हृदयविदारक दृश्य है. हमने पिछले स्नान के बाद ही प्रशासन को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

प्रशासन की नाकामी-सुरक्षा पर सवाल
महामंडलेश्वर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा तंत्र सिर्फ़ वीआईपी की सेवा में लगा रहा. आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिसका नतीजा यह भयावह भगदड़ रही.