महाकुंभ में साउथ सितारों की आस्था ने जीत लिया लोगों का दिल, इन सुपरस्टार्स ने लगाई डुबकी!
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। इस बार साउथ सिनेमा के सितारे भी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी मां के साथ संगम में स्नान किया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग पावन डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में मनोरंजन जगत के कई सितारों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर शामिल हुए और त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। पावन संगम तट पर हाल ही में कई साउथ सिनेमा सितारे भी पीछे नहीं रहे और गंगाजल में डुबकी लगाई।
इस महापर्व में शामिल होने के लिए लोग विदेशों से आ रहे हैं, और खुश होकर व मन को पावन करके जा रहे हैँ। इसमें कई लोगों की किस्मत और कुछ लोगों की पूरी जिंदगी बदल गई। इसके साथ ही देश में सनातन धर्म की महत्वता भी फिर से उभर कर आई।
कुछ समय पहले साउछ सिनेमा के सुपरस्टार व अभिनेता विजय देवरकोंडा और उनकी मां ने प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई और साथ में मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया। अर्जुन रेड्डी स्टार के महाकुंभ में स्नान करने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह किसी के पहचान में नहीं आ रहे हैं लेकिन जैसे ही वह अपना सिर उठाते हैं तो लोगों को पता चलता है कि वह एक बड़े सुपरस्टार हैं।
महाकुंभ में साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी। तस्वीरों के कोलाज में पवन कल्याण की दूसरी पत्नी अन्ना लेज्नवा और बेटे अकीरा नंदन नजर आ रहे हैं। गंगा मां में डुबकी लगाने के बाद पवन कल्याण ने अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर लगाया।