Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महाकुंभ के 10 दिनों में ही दिखे अनोखे रंग! कभी चिमटे से पिटाई, कभी कांटों की सेज बन गई पाखंड, मोनालिसा भी हो गई परेशान!

महाकुंभ से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां पर बाबाओं ने लोगों पर हाथ उठाया है। चिमटा बाबा के नाम से मशहूर बाबा ने अपने चिमटे से लोगों को पीटा। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बाबा मोटरसाइकिल पर बैठे एक व्यक्ति की पिटाई कर देते हैं। 

महाकुंभ के 10 दिनों में ही दिखे अनोखे रंग! कभी चिमटे से पिटाई, कभी कांटों की सेज बन गई पाखंड, मोनालिसा भी हो गई परेशान!

महाकुंभ 2025 का पवित्र मेला जारी है। 13 जनवरी से शुरु हुए इस पवित्र मेले में रोज अलग-अलग चीजें वायरल हो रही हैं। जिसमें जीवन के अलग-अलग रंग भी दिखते हैं। एक तरफ आईआईटी बाबा वायरल हैं, जो युवा अवस्था में ही लाखों की सैलेरी को ठुकराकर खुद की खोज और अस्तित्व को वास्तविकता से जानने का प्रयास कर रहे, तो दूसरी तरफ भारत की मोनालिसा हैं, जिनकी खूबसूरती अब उनके लिए ही परेशानी की सबब बनती दिख रही है। वहीं, अलग-अलग बाबा भी सुर्खियों में रहते हैं। कभी पत्रकारों को बाबा का चिमटा चुभता है, तो कभी कांटों पर लेटे बाबा की खुलती पोल के बाद दिखती उनकी बेबसी लोगों को चुभती है, महाकुंभ में अब तक कई अनोखे रंग दिखे हैं....

'बाबा जी' की मारपीट या उकसा कर कांटेंट बनाओ?

महाकुंभ से कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां पर बाबाओं ने लोगों पर हाथ उठाया है। चिमटा बाबा के नाम से मशहूर बाबा ने अपने चिमटे से लोगों को पीटा। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बाबा मोटरसाइकिल पर बैठे एक व्यक्ति की पिटाई कर देते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर बाबा को उकसाया गया है, ये भी कहा जा रहा है।

मोनालिसा की खूबसूरती बनी दुश्मन!

महाकुंभ मेले से चर्चा में आई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को लोग कैमरा लेकर घेरे हुए हैं, लड़के ऐसे चिल्ला रहे हैं जैसे वो सालों से किसी गुमनाम टापू पर कैद थे, एक लंबे अरसे के बाद बाहरी दुनिया के किसी इंसान को देख रहे हैं.

— Abhishek (@AbhishekSay)

महाकुंभ में मोना नाम की लड़की, जिसकी आंखे बेहद खूबसूरत हैं। सांवली रंग की सूरत के साथ उसकी खूबसूरत आंखे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। जिसके बाद से वो लड़की पूरे देश मे वायरल हो गई। लेकिन अब ऐसे तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां पर भीड़ द्वारा लड़की को घेरा गया। लड़की के घरवाले लोगों से उसे बचाने की कोशिश में लगे हैं। जोकि काफी चिंताजनक है।

कांटों पर लेटने वाले बाबा जी

तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लें साधु संतों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली इस महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें !

कठोर एक्शन लेते हुए सभी छपरी यूटूबर्स को कुंभ में घुसने न दिया जाए।

— कल्पना श्रीवास्तव ?? (@Lawyer_Kalpana)

सोशल मीडिया पर रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा काफी वायरल हैं। बताया जा रहा है कि जब एक पत्रकार ने उनसे कांटों पर लेटने की बात पूछी, तो उन्होंने सवाल पूछने पर रिपोर्टर को थप्‍पड़ मार दिए थे। बाबा ने रिपार्टर का कॉलर पकड़कर खींच लिया और उसे कांटे पर लेटने के लिए कहा। फिर भीड़ में मौजूद लड़की ने बाबा से कई तीखी बातें कही। जिसके बाद कांटों पर लेटने वाले बाबा की आंखों और आवाज में नजर आ रही बेबसी ने देश के तमाम लोगों की आंखों में आंसू भर दिए।