Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महाकुंभ में भंडारे का मजा लेने वाले ‘हैरी पॉटर’ निकले इटरी के कैमरामैन, बना रहे डॉक्यूमेंट्री, देखें वीडियो

महाकुंभ में चाट-चाट कर भंडारा खाने वाले 'हैरी पॉटर' इटली के निकोलो ब्रुग्नारा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलो इटली बतौर कैमेरामैन महाकुम्भ मेला कवर करने आए हैं और यहां बन रही एक डॉक्यूमेंटरी का भी हिस्सा हैं।

This browser does not support the video element.

प्रयागराज महाकुंभ में भंडारा खाने वाले हैरी पॉटर का वायरल वीडियो खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका नाम निकोलो ब्रुग्नारा है। वो इटली के हैं। जब उनसे महाकुंभ और महाकुंभ में मिली उनकी नई पहचान हैरी पॉटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कह दिया कि ये बहुत फनी है, क्योंकि डैनियल रैडक्लिफ ( हैरी पॉटर) बहुत सुंदर नहीं है।

इटली के कैमरामैन निकले महाकुंभ वाले हैरी पॉटर

महाकुंभ में चाट-चाट कर भंडारा खाने वाले 'हैरी पॉटर' इटली के निकोलो ब्रुग्नारा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलो इटली बतौर कैमेरामैन महाकुम्भ मेला कवर करने आए हैं और यहां बन रही एक डॉक्यूमेंटरी का भी हिस्सा हैं। वो आए तो थे महाकुम्भ की खबरें कवर करने, तस्वीरें खींचने, मगर अब खुद खबर बन गए हैं और इसका कारण सोशल मीडिया से मिल रही पॉपुलैरिटी है। लोग उनके साथ सेल्फी लेने, रील्स बनाने और इंटरैक्ट करने को बेताब हैं और निकोलो ने खुद कभी नहीं सोचा था कि अपने देश से दूर वह इस तरह फेमस हो जाएंगे।

फेम से नहीं खुश, क्योंकि हैरी पॉटर सुंदर नहीं!

निकोलो ने खुद की तुलना हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल रैडक्लिफ से करने को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि वो इस तुलना को लेकर खुश नहीं है, क्योंकि डैनियल उनसे ज्यादा सुंदर नहीं है। उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि योगी जो कर सकते हैं वह किसी और के बस की बात नहीं है।