Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महाकुंभ 2025: रातोंरात स्टार बनीं 'वायरल साध्वी', इंस्टाग्राम पर बढ़ें फॉलोवर, लोग बोले ये तो....

प्रयागराज कुंभ मेले में एंकर और मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। जानिए इनकी अनोखी कहानी और कुंभ में इनके वायरल होने की वजह।

महाकुंभ 2025: रातोंरात स्टार बनीं 'वायरल साध्वी', इंस्टाग्राम पर बढ़ें फॉलोवर, लोग बोले ये तो....

प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 14 जनवरी यानी मकर सांक्रांति के दिन ढेड़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसी बीच गंगा तट पर सैकड़ों सन्यासी और साधुओं का अलग अवतार देखने को मिल रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा एंकर-मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया की है। सोशल मीडिया पर हर्षा की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं। इसी बीच हर्षा रातों-रात इंटरनेट स्टार बन गई हैं। 

इंस्टग्राम स्टार बनी हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया को दिन पहले शायद ही कोई जानता हो लेकिन उनके वायरल वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार बना दिया है। दो दिन पहले इंस्टग्राम पर उनके छह लाख फॉलोवर थे। महाकुंभ से तस्वीरें सामने आने के बाद 24 घंटे के अंदर हर्षा के फॉलोवर वन मिलियन के पार हो गए हैं। यानी 10 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। 

खुद को साध्वी नहीं मानती हर्षा 

हर्षा रिछारिया की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मच गया था। लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया । महाकुंभ के दौरान वायरल हुए वीडियो का फायदा हर्षा को खूब मिला और 24 घंटे के अंदर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर बढ़ गए। हालांकि हर्षा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा, मुझे साध्वी बुलाना गलत है क्योंकि मैंने अभी तक पूरी तरह से भौतिक संसार का त्याग नहीं किया है। 

दो साल पहले किया अध्यात्म का रूख

हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं। वह मात्र 30 साल की है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट बताती है वह एंकर होने के साथ मॉडल भी हैं। जो देश नहीं बल्कि दुनियाभर में शो करती हैं लेकिन दो साल पहले उन्होंने अध्यात्म का रूख किया। वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं और आचार्य महामंडेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी को गुरु मानती हैं।