महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों ने लगाई संगम में डुबकी, रेमो डिसूजा से लेकर अनुपम खेर तक सभी रंगे आस्था के रंग
प्रयागराज में चल रहा 144 साल बाद का महाकुंभ न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष है, बल्कि बॉलीवुड और संगीत जगत की हस्तियों के आकर्षण का केंद्र भी बन गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ बहुत खास है, 144 साल बाद हो रहे इस महापर्व में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। इसके अलावा इस बार का महाकुंभ काफी खास है इसलिए प्रयागराज में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सन्यास धारण कर सभी को हैरान कर दिया थी।
डांस मास्टर अपने परिवार के साथ आए प्रयागराज
बॉलीवुड के डांस मास्टर रेमो डिसूजा इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए और संगम में डुबकी लगाई। वह इस महापर्व में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आए थे। संगम में स्नान करने के अलावा उन्होंने नाव में यात्रा की और इस दौरान उन्होंने काला लिबास धारण किया था। सोशल मीडिया पर रेमो का ये अवतार और सनातन में उनकी आस्था को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
पंजाबी सिंगर भी आस्था के रंग में रंगे
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी हाल ही में प्रयागराज पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में महकुंभ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि,"प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला।"
अदा शर्मा ने किया गंगा स्नान
इस महापर्व में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी प्रयागराज पहुंची थी। फिर उन्होंने महाकुंभ में पहुंचकर गंगा में स्नान किया था। इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ था और वह येलो कलर की साड़ी पहने हुई थीं। अदा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
अनुपम खेर ने लगाई आस्था की डुबकी
इसके अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी महाकुंभ में शामिल हुए थे। उन्होंने भी पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया में इस स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो खूब वायरल हो रही हैं।