Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्या में शोक की लहर

Acharya Satyendra Das Passed Away: आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की खबर से रामनगरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई. राम मंदिर ट्रस्ट ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. अयोध्या के मठों और मंदिरों में श्रद्धांजलि दी जा रही है.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, अयोध्या में शोक की लहर

Acharya Satyendra Das Passed Away: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में निधन हो गया. 85 वर्षीय सत्येंद्र दास जी बीते कुछ समय से बीमार थे और 3 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में रखा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाना था हालचाल
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वहां पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन बढ़ती जटिलताओं और मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

रामनगरी में शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास के निधन की खबर से रामनगरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई. राम मंदिर ट्रस्ट ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. अयोध्या के मठों और मंदिरों में श्रद्धांजलि दी जा रही है.

आचार्य सत्येंद्र दास जी ने अपना पूरा जीवन रामलला की सेवा और भक्ति में समर्पित कर दिया. उनके नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वर्षों तक पूजा-अर्चना हुई. उनका निधन एक धार्मिक युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है.

"रामलला के सच्चे सेवक थे"
राम मंदिर ट्रस्ट और संत समाज ने कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास जी रामलला के सच्चे सेवक थे. उनकी सरलता, भक्ति और समर्पण सदैव याद रखा जाएगा. अयोध्या के श्रद्धालु और भक्तगण अपने प्रिय महंत सत्येंद्र दास को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.