Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अमरनाथ यात्रा 2025: आध्यात्मिक सौंध और आस्था की महागाथा, जानिए कैसे और कब करें रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 2025 का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया, प्रमुख तिथियां और जरूरी दस्तावेज। हर भक्त के लिए उपयोगी गाइड।

अमरनाथ यात्रा 2025: आध्यात्मिक सौंध और आस्था की महागाथा, जानिए कैसे और कब करें रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि शिवभक्तों के लिए आत्मिक शांति की ओर बढ़ता हुआ एक पावन सफर है। हर साल हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हिमालय की ऊँचाइयों की कठिन चढ़ाई करते हैं। इस बार यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 तक चलेगी और इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

इस यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा यह व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी श्रद्धालु असुविधा में न पड़े। यात्रा में प्रतिदिन केवल 15,000 यात्रियों को ही अनुमति दी जाती है, इसलिए जल्दी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालु को SASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां 'Yatra Permit Registration' के तहत व्यक्तिगत जानकारी, यात्रा तिथि, आधार नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) अपलोड करना होगा। मोबाइल नंबर की OTP से पुष्टि करने के बाद, ₹220 (लगभग) की फीस भरने पर परमिट डाउनलोड किया जा सकता है।

वहीं, जो लोग ऑफलाइन प्रक्रिया चुनना चाहते हैं, वे जम्मू स्थित वैष्णवी धाम, महाजन हॉल या पंचायत भवन से टोकन ले सकते हैं। टोकन मिलने के अगले दिन सरस्वती धाम में मेडिकल और RFID कार्ड सेंटर में फाइनल रजिस्ट्रेशन होता है।

यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि परम श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम है। इसलिए यदि आप इस वर्ष बाबा बर्फानी की छांव में शांति पाना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन जल्द कर लें और सभी दस्तावेज साथ रखें।