Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महिला दिवस पर शर्मनाक कांड: बयान दर्ज कराने के बहाने गर्भवती को होटल ले गया सिपाही, फिर किया घिनौना कृत्य

Jaipur Crime News: जयपुर में महिला दिवस पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सांगानेर थाने में तैनात कांस्टेबल ने गर्भवती दलित महिला को बयान दर्ज कराने के बहाने होटल ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता के पति ने पहले FIR दर्ज कराने से इनकार किया, लेकिन बाद में नेताओं की मदद से मामला दर्ज हुआ. पुलिस आरोपी कांस्टेबल की जांच कर रही है.

महिला दिवस पर शर्मनाक कांड: बयान दर्ज कराने के बहाने गर्भवती को होटल ले गया सिपाही, फिर किया घिनौना कृत्य
जयपुर में शर्मनाक कांड.

जयपुर में महिला दिवस के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. सांगानेर थाने में तैनात कांस्टेबल ने गर्भवती दलित महिला को बयान दर्ज कराने के बहाने होटल में ले जाकर उसके साथ घिनौना अपराध किया. इस दौरान महिला का तीन साल का बेटा भी साथ था.

पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 7 मार्च को उनके पड़ोसी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. इस दौरान कांस्टेबल भागाराम भी टीम में शामिल था. अगले दिन, यानी 8 मार्च को, भागाराम पीड़िता के घर आया और कहा कि उसे बयान दर्ज कराने के लिए होटल चलना होगा. महिला को अंदाजा भी नहीं था कि जिस पुलिस वाले पर उसने भरोसा किया, वही उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने वाला है.

पुलिस की शर्मनाक हरकत
होटल में पहुंचते ही कांस्टेबल ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके पति को जेल में डालने की धमकी दी. महिला चीखने लगी, तो उसने जबरदस्ती उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया और दुष्कर्म किया.

मामले में FIR दर्ज
घटना के बाद पीड़िता न्याय चाहती थी, लेकिन उसका पति बदनामी के डर से FIR दर्ज कराने से झिझक रहा था. हालांकि, जब मामला ग्रेटर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी तक पहुंचा, तो उन्होंने परिवार को हिम्मत दी और शिकायत दर्ज कराने में मदद की.

पुलिस कमिश्ननर ने क्या कहा?
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. घटना के बाद, आरोपी ने पीड़िता को फोन करके पूछा – "अब तो दिक्कत नहीं है ना?" इस बेहयाई भरी हरकत ने महिला को और झकझोर दिया.