"प्राइवेट पार्ट खींचा, करंट के झटके दिये", रूह कंपा देगी नाबलिग भाइयों के साथ हुई बर्बरता
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजस्थान के दो नाबालिग भाइयों के साथ ठेकेदार द्वारा मारपीट और करंट देने की अमानवीय घटना सामने आई है। पीड़ितों ने छत्तीसगढ़ में काम के बदले अत्याचार झेलने की बात कही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जयपुर। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ठेकदार ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। वह नाबालिग भाइयों को पीटने के साथ उन्हें करंट शॉक देते नजर आ रहा है। वीडियो में भाई हाथ जोड़कर जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन आरोपी ठेकेदार एक भी सुनता है। ठेकेदार के साथ अन्य लोग भी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़िता भाई राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं।
भाइयो पर कर्मचारियों ने निकाला गुस्सा
रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। जहां राजस्थान के दो युवक आइसक्रीम लारी में काम करते थे। पीड़ितों ने सेठ से गाड़ी की किश्त देने के पैसे मांगे थे लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं दिये और उल्टा पैसों की चोरी का आरोप लगाया। इस दौरान मारपीट भी की गई। हदें तो तब हो गई जब पीड़ितों ने मालिक पर प्राइवेट पार्ट प्लास के खींचनेक आरोप लगाया। दोनों के साथ कई दिनों तक बर्बरता की गई। जिसे दौरान लॉरी के किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
काम के बदले मिली सजा
पीड़ितों का कहना है, वह कोरबा की एक आइसक्रीम लॉरी में काम करते थे। उनके ठेकेदार का नाम मुकेश कुमार है, जो अक्सर दादागिरी करते हुए धमकाता है। वह अक्सर कर्मचारियों से मारपीट करता है। दोनों किसी तरह जान बचाकर वापस लौटे हैं। फिलहाल के लिए दोनों भीलवाड़ा स्थित गांव में हैं। जब भाइयों ने अत्याचार की दांस्तां घरवालों को सुनाई तो सभी के कान खड़े हो गई। परिजनों का कहना है, पुलिस से शिकायत की है। उम्मीद हैं उन्हें न्याय मिलेगा। जबकि पुलिस का कहना है, जीरो रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।