Insta प्यार ने ले ली नाबालिग की जान, दिल झंकझोर कर रखा देगी ये खौफनाक कहानी !
जोधपुर में सोशल मीडिया की दोस्ती से जुड़े एक मामले में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है। जानें इस घटना के पीछे की पूरी कहानी।

जोधपुर। सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर दोस्ती अब धीरे-धीरे जी का जंजाल बनती जा रही है। प्रदेश में आए दिन रेप की घटनाएं होती हैं लेकिन इस पर ऐसा मामला सामने आया है जिसे सभी को हिलाकर दिया। दरअसल, यह घटना जोधपुर की है। जहां की रहने वाली नाबालिक लड़की की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और ये प्यार में तब्दील हो गया। युवक ने नाबालिक को मिलने के लिए बुलाया और रेप की घटना को अंजाम दिया। लोकलाज के डर से नाबालिक ने तेजाब पीकर जान दे दी।
आरोपियों की धमकी से परेशान थी पीड़िता
पुलिस के अनुसार मृतका की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। एक दिन लड़के ने पीड़िता को मिलने के लिए उसके घर बुलाया और रेप किया। जब यह बात पीड़िता के परिवार वालों को लगी तो युवक के घर गए। युवक ने नाबालिक को कई मैसेज किए थे। जिसे पढ़कर उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। आनन-फानन में माता-पिता पीड़िता को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान नाबलिग की मौत हो गई।
मां ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मृतका की मां ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया, कुछ महीने पहले नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। वह 10 अप्रैल को घर से दोस्त के घर कॉपी लेने की बात कहकर निकली थी। 4-5 घंटे बाद जब वह घर आई तो उसके पास कोई नोटबुक नहीं थी। वह चुपचाप कमरे में चली गई। जब बात ये बात घरवालों को पता लगी तो वह लड़के से बात करने गए। लड़के ने पीड़िता को मैसेज किया वह उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखेगा। जिससे हताश होकर पीड़िता ने तेजाब पीकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।