"बेटे को जेल में डाल देंगे"...पुलिस का नाम लेकर जयपुर में ठगी, कानून व्यवस्था पर फिर उठा सवाल
Jaipur Crime News: सोचिए, जहां पुलिस खुद लोगों की सुरक्षा के लिए होती है, वहां अगर अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातें करने लगें तो आम जनता कहां जाएगी? इस घटना ने पूरे जयपुर को हिला दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला!

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे खुद को पुलिसकर्मी बताकर किडनैपिंग और फिरौती वसूलने लगे हैं. ताजा मामला शहर के बीचों-बीच का है, जहां बदमाशों ने एक युवक को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अगवा किया और उसके पिता को धमकी दी – "पैसे दो, नहीं तो बेटे को जेल में डाल देंगे!"
सोचिए, जहां पुलिस खुद लोगों की सुरक्षा के लिए होती है, वहां अगर अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातें करने लगें तो आम जनता कहां जाएगी? इस घटना ने पूरे जयपुर को हिला दिया है.
क्या था पूरा मामला?
घटना के मुताबिक, युवक को कुछ बदमाशों ने रोका, खुद को पुलिस बताया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कार में डालकर ले गए. इसके बाद पिता को फोन कर कहा कि अगर बेटे को बचाना है तो मोटी रकम दो, वरना उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे. बदहवास पिता ने तुरंत असली पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.
अब सवाल उठता है कि आखिर जयपुर की कानून व्यवस्था कहां है? अगर अपराधी इतनी आसानी से पुलिस बनकर लोगों का अपहरण करने लगें, तो आम आदमी किस पर भरोसा करे? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन असली सवाल यही है – कब तक अपराधी ऐसे ही खुलेआम वारदातों को अंजाम देते रहेंगे? क्या सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी, या फिर आम जनता इसी तरह डर के साए में जीती रहेगी?