Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दोस्ती से इनकार पर चला दी गोली, जयपुर में सिरफिरे का आतंक!

जयपुर के हाईटेंशन चौराहे पर युवती पर सिरफिरे युवक ने की फायरिंग, दोस्ती से इनकार करना पड़ा भारी। जानिए कैसे बची जान और पुलिस अब क्या कर रही है।

दोस्ती से इनकार पर चला दी गोली, जयपुर में सिरफिरे का आतंक!

राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने सरेआम एक युवती पर फायरिंग कर दी। गोली उसके बाएं हाथ की कलाई को छूते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

पीड़िता मूल रूप से अलवर के खेड़ली क्षेत्र की रहने वाली है और जयपुर के जगतपुरा इलाके में किराए के मकान में रह रही है। वह किसी निजी संस्था में काम करती है। रविवार को वह अपने काम पर जा रही थी, तभी रामनगरीया थाना क्षेत्र के हाईटेंशन चौराहे के पास सर्विस लेन में पीछे से बाइक पर सवार युवक विनोद मीणा ने उसे रोका और बात करने का दबाव बनाया।

जब युवती ने नजरअंदाज किया, तो युवक ने गुस्से में आकर फायर कर दिया। किस्मत से गोली कलाई को छूकर निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने घायल युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और तुरंत मामला दर्ज किया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी भरतपुर के नदबई का रहने वाला है और पिछले 4-5 महीनों से उसे परेशान कर रहा था। वह जबरन दोस्ती का दबाव बना रहा था, और एक महीने पहले तो अपहरण की कोशिश भी कर चुका था। जब युवती ने उसे ठुकराया, तो वह धमकाने लगा कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसके भाई को जान से मार देगा।

घटना के बाद पुलिस ने मौके से युवक की बाइक जब्त कर ली है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ट्रैक किया जा रहा है। आरोपी अपने किराए के घर से फरार हो चुका है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जयपुर और भरतपुर के कई इलाकों में दबिश दे रही है।