Kota में पति की हैवानियत ने तोड़ा रिश्ता, Acid Attack का खौफनाक मंजर, पूरी खबर उड़ा देगी होश
Kota Crime News: पुलिस के अनुसार, कोटा के संतोषी नगर में ये घटना घटी, जहां पति सुमित दीक्षित ने अपनी पत्नी ममता दीक्षित पर एसिड फेंकने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए थे।

Kota Crime News: कोटा की महावीर नगर विस्तार योजना में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर नफरत और गुस्से में आकर एसिड अटैक कर दिया। ये घटना रिश्तों की वो कड़वी सच्चाई सामने लाती है, जहां कभी एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं।
एसिड अटैक के बाद का खौफनाक मंजरपुलिस के अनुसार, कोटा के संतोषी नगर में ये घटना घटी, जहां पति सुमित दीक्षित ने अपनी पत्नी ममता दीक्षित पर एसिड फेंकने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए थे। उसके बाद वो बेरहमी से उसे जलाने के बाद कमरे में बंद कर फरार हो गया। एसिड अटैक से गंभीर रूप से झुलसी ममता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
एसिड अटैक की दर्दनाक कहानीममता दीक्षित, जो सवाई माधोपुर में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, शनिवार को अपने घर पर थी। उसी समय उसके पति सुमित ने उसे पकड़कर उसकी पूरी शरीर को बांध दिया और एसिड की बोतल से उस पर हमला किया। एसिड के सम्पर्क में आने के बाद ममता की तड़प और चीखें सुनकर भी सुमित ने उसकी मदद करने की बजाय कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग निकला।
ममता की हिम्मतगंभीर रूप से झुलसी ममता ने जैसे-तैसे अपने पीहर वालों को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी दी। दर्द से तड़पते हुए वो अपने परिवार की मदद से अस्पताल पहुंची। अस्पताल में उपचार शुरू होने के बाद भी उसकी स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है, और फिलहाल वो बोलने की स्थिति में नहीं है।
खौफनाक मोड़ पर रिश्ता !फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसिड अटैक का कारण क्या था। क्या ये पारिवारिक विवाद, घरेलू कलह या कोई और वजह थी, ये रहस्य बना हुआ है।