Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पूरे परिवार का The End...हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, शेरड़ा गांव में छाया मातम

Hanumangarh Horror Incident: किसी भी इंसान की  जिंदगी में परिवार सबसे ज्यादा अहम होता है, अगर परिवार ही न हो तो जीने का मजा नहीं. इस बात को हनुमानगढ़ के एक युवक ने सच कर दिखा दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, इस घटने से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

पूरे परिवार का The End...हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, शेरड़ा गांव में छाया मातम

Hanumangarh Horrific incident: हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई. एक महिला ने अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ घर के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली. पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनते ही पति ने भी खेत में जाकर कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया.

रविवार दोपहर को सोनिया (35) पत्नी प्रीतम ने अपने आठ वर्षीय बेटे मयंक के साथ घर में बने कुंड में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जब ग्रामीणों ने यह खबर खेत में मौजूद उसके पति प्रीतम (38) को दी, तो वह यह सदमा सहन नहीं कर सका और वहीं कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. कुछ ही देर में उसकी भी मृत्यु हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी भिरानी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने तीनों शवों को भादरा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.

परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज
इस घटना को लेकर सोनिया के मामा धर्मवीर सिंह निवासी खरकड़ी सोहान, जिला भिवानी (हरियाणा) ने भिरानी थाना में मर्ग दर्ज कराई. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी भांजी सोनिया की शादी करीब नौ साल पहले प्रीतम से हुई थी और उनका एक आठ वर्षीय बेटा मयंक था.

दूसरी ओर, मृतक प्रीतम के चचेरे भाई नरेंद्र पुत्र राजेंद्र जाट ने भी मर्ग दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि जब प्रीतम को अपनी पत्नी और बेटे की आत्महत्या की जानकारी मिली, तो उसने खुद भी कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी.

गांव में शोक की लहर
इस त्रासदी के बाद शेरड़ा गांव में मातम छाया हुआ है. परिवार के तीन सदस्यों की असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. गांव के लोगों का कहना है कि यह घटना बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण था, जिसने पूरे परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.