Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Social Media पर फ्रेंडशिप की बड़ी कीमत, Facebook फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुआ लाखों का फरेब, पढ़ें होश उड़ाने वाला मामला

ये कहानी दिल्ली के विवेकानंद रॉय और झालावाड़ की एक लड़की की है। पहली नजर में आकर्षक लगने वाले इस डिजिटल कनेक्शन ने लड़की को एक मीठे सपने की ओर खींच लिया। चैटिंग से शुरू हुआ ये सिलसिला फोन पर बातचीत तक पहुंचा.

Social Media पर फ्रेंडशिप की बड़ी कीमत, Facebook फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुआ लाखों का फरेब, पढ़ें होश उड़ाने वाला मामला

झालावाड़ की एक साधारण लड़की के सपने सोशल मीडिया की आभासी चमक-दमक के चलते चकनाचूर हो गए। फेसबुक पर एक दोस्ती, जो महज एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई थी, ने उसे ऐसा सबक सिखाया जिसे वो शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी।

ये कहानी दिल्ली के विवेकानंद रॉय और झालावाड़ की एक लड़की की है। पहली नजर में आकर्षक लगने वाले इस डिजिटल कनेक्शन ने लड़की को एक मीठे सपने की ओर खींच लिया। चैटिंग से शुरू हुआ ये सिलसिला फोन पर बातचीत तक पहुंचा, और जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन इस प्यार की बुनियाद झूठ और धोखे पर टिकी थी।

प्रेम के जाल में फंसकर ठगी का शिकार

विवेकानंद रॉय ने अपनी मीठी-मीठी बातों और शादी के वादों से लड़की का विश्वास जीत लिया। लेकिन उसके इरादे नेक नहीं थे। वो प्यार के नाम पर लड़की से बार-बार पैसे मांगने लगा। कभी किसी समस्या का बहाना बनाता, तो कभी आपातकालीन स्थिति का नाटक। लड़की उसकी बातों में आती रही और अपनी मेहनत की कमाई उसे देती रही।

छह महीने में उड़ाए लाखों

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के अनुसार, विवेकानंद रॉय ने अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 के बीच लड़की से 23.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। लड़की को इस बात का एहसास तब हुआ जब उसने अपनी सारी बचत खो दी। आखिरकार, उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पकड़ा गया धोखेबाज

शिकायत मिलने के बाद झालावाड़ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। विवेकानंद रॉय की डिजिटल गतिविधियों का विश्लेषण कर उसे ट्रैक किया गया। उसकी असलियत सामने आई तो ये साफ हो गया कि वो सोशल मीडिया पर महिलाओं को ठगने का धंधा करता था।