जब पत्नी बनी जल्लाद, पूर्व DGP की दिल दहलाने वाली मौत से कांपा राज्य
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या में पत्नी पल्लवी गिरफ्तार, मिर्च, गर्म तेल और चाकू से हमला कर ली जान। बेटी की भूमिका भी संदेह के घेरे में।

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की खबर ने पूरे राज्य को सन्न कर दिया है। एक ऐसा अधिकारी, जिसने अपनी ज़िंदगी कानून और व्यवस्था को संभालते गुजारी, उसे मौत उसके ही घर में मिली—और आरोप है उसकी अपनी पत्नी पल्लवी पर।
रिश्ते में मौजूद तनाव अब अदालत की फाइल बन चुका है। संपत्ति को लेकर चल रही बहस ने ऐसा भयावह मोड़ ले लिया कि अंत हिंसा में बदल गया।
धीरे-धीरे बढ़ता झगड़ा
पुलिस को दिए बयान में पल्लवी ने कहा कि घर में लंबे समय से कलह चल रही थी। 20 अप्रैल की सुबह भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। आरोप है कि ओम प्रकाश ने गोली मारने की धमकी दी। उस दिन दोपहर तक मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी ने पहले मिर्च पाउडर उनकी आंखों में झोंका, फिर खाना पकाने का गर्म तेल फेंका।
हत्या की तैयारी या गुस्से में उठाया कदम? जांच में उलझा सच
पल्लवी ने प्रकाश के हाथ बांधे और फिर कांच की बोतल से वार किया। अंत में रसोई से उठाया चाकू, जिससे सीने और पेट पर कई बार वार किए गए। शरीर से बहता खून इतना था कि मौके पर ही ओम प्रकाश की जान चली गई।
हत्या के बाद पल्लवी ने खुद एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी को फोन करके इसकी जानकारी दी, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में लेकर करीब 12 घंटे पूछताछ की।
बेटी की भूमिका सवालों में, बेटा बना गवाह
इस पूरे प्रकरण में बेटी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। वहीं, ओम प्रकाश के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि शरीर पर कई गहरे घाव मिले हैं।