Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Crime News: सिर्फ खाने के बिल को लेकर हत्या, बूंदी का होटल फिर विवादों में

Bundi Hotel Murder Case: बूंदी जिले के होटल वेलकम में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में एक फाइनेंस कर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. होटल कर्मचारियों ने बेसबॉल बैट से हमला किया, जिससे युवक की कोटा अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने होटल को घेर लिया है और जांच जारी है.

Crime News: सिर्फ खाने के बिल को लेकर हत्या, बूंदी का होटल फिर विवादों में

बूंदी जिले के रामगंज बालाजी फोरलेन स्थित होटल वेलकम में दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि यह विवाद होटल में खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही पलों में यह इतना बढ़ गया कि होटल कर्मचारियों ने युवक पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य के अनुसार, कोटा निवासी चार युवक बूंदी के इस होटल में खाना खाने आए थे. बिल को लेकर होटल कर्मचारियों से बहस होने लगी, जो जल्द ही हिंसक हो गई. होटल के स्टाफ ने बेसबॉल बैट से कोटा के प्रेम नगर निवासी नितिन खटीक पर हमला कर दिया. घायल नितिन को उसके दोस्त आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण कोटा अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

होटल को पुलिस ने घेरा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल को पूरी तरह घेर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विवादों में घिरा रहा है होटल वेलकम
होटल वेलकम पहले भी कई विवादों में रह चुका है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं. पुलिस इससे पहले भी कई बार यहां छापेमारी कर चुकी है. कुछ समय पहले भी इस होटल से युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया था.

इलाके में फैली सनसनी
इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग होटल पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और होटल कर्मचारियों से पूछताछ जारी है. इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है.