Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: हवस की आग या शैतानी दिमाग? 8 लोगों ने ब्लैकमेल कर लड़की को बनाया शिकार, रूह कंपा देगा ये मामला

भीलवाड़ा में एक कैफे में युवती के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की घटना हुई। आरोपियों ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और एक साल तक शोषण किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajasthan:  हवस की आग या शैतानी दिमाग? 8 लोगों ने ब्लैकमेल कर लड़की को बनाया शिकार, रूह कंपा देगा ये मामला

जयपुर। प्रदेश में चर्चित बिजयनगर कैफे कांड अभी शांत भी नहीं हुआ था की भीड़वाला से ऐसे ही मामला सामने आया है। जहां एक कैफे में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया।  पीड़िता को किसी से कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। युवती के साथ लगभग आठ लड़कों ने एक साल तक रेप किया। आखिरकार शोषण और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने भी तुंरत एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लेल लिया। मामले में एक युवती का नाम भी सामने आ रहे है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 

आखिर क्या है पूरा मामला? 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2 मार्च को भीलवाड़ा के कोतवाली थाने में एक युवती ने तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया 2024 के मार्च महीने में बडला चौराहे पर स्थित एक कैफे में गई थी। जहां मौजूद युवक ने उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिय। इस दौरान ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाया और धमकी दी। इसके बाद युवक ने वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर दिया। सभी उसे वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रेप करते रहे। 

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया। जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके लिए टेक्निकल और डाट हर तरह की सूचना की सहायता ली गई। कई जगह दबिश देने के बाद पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है, आरोपियों से पूछताछ जारी है। अभी तक जिन लोगों को नाम सामने आया है। उनपर कार्रवाई की गई है। बाकि मामले की जांच जारी है।