Rajasthan: दो परिवार की लड़ाई में बली का बकरा बना पालतू कुत्ता ! हैरान कर देगा ये मामला
भरतपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी रंजिश के चलते एक पालतू कुत्ते की हत्या कर दी गई। घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर। एक तरफ जहां प्रदेश घर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भरतपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां आपसी रंजिश का शिकार एक पालतू कुत्ते को होना पड़ा। आरोपियों ने कुत्ते की बुरी तरह हत्या कर दी। वहीं, घटना जिसने भी सुनी हैरान हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, घटना भरतपुर के मामा भुसावर क्षेत्र की है। यहां पर पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच खेत की तरफ जने रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद आए दिन पड़ोसी जान से मारने की धमकी देते थे। जब वे ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने बीरम सिंह के कुत्ते को निशाना बनाया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। जब बीरम परिवारवालों को बहुत देर तक कुत्ता नहीं दिखा तो उसकी तलाश की गई है। घर से कुछ ही दूर पर उसका शव मृत अवस्था में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
7 मार्च को की थी कुत्ते की पिटाई
बताया जा रहा है कुत्ता 3 साल का था। जबकि ये घटना 7 मार्च को घटित हुई थी। बीरम सिंह ने कुत्ते को खाना खिलाकर घर के बाहर बांध दिया था। उसे नहीं पता था, वह अपने जिगर के टुकड़ों को आखिरी बार खाना किला रहा है। गांव के रहने वाले गुड्डू, विशेष और मुकेश धीरे से कुत्ते को अपने साथ ले गए और उसकी सरिया-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में भी कुत्ते के शरीर में गंभीर चोटें मिली हैं। फिलहाल पुलिस ने वन्य जीव हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है।