Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कहानी नहीं हकीकत! राजस्थान में बदमाश को छुड़ाने के लिए बीच रास्ते गैंग ने पुलिस पर किया हमला, मारपीट संग हुई किडनैपिंग

बीती रात को डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर हमला कर दिया। ये हमला जानलेवा बताया जा रहा है। दरअसल, रविवार रात को हरियाणा पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध रूप से यूएसडी चेंज करने के मामलों में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए कुचामन सिटी पहुंची थी।

कहानी नहीं हकीकत! राजस्थान में बदमाश को छुड़ाने के लिए बीच रास्ते गैंग ने पुलिस पर किया हमला, मारपीट संग हुई किडनैपिंग

शायद आपने तमाम फिल्मों में ऐसा देखा हो, जहां पर पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने के लिए उसके साथी बेखौफ होकर पुलिस पर हमला कर देते हैं। लेकिन अब राजस्थान से ऐसा असल मामला संज्ञान में आया है, जिसने सनसनी फैला दी है। राजस्थान के डीडवाना जिले में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। 

पुलिस पर बदमाशों की टोली ने कर दिया हमला

रविवार रात को डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर हमला कर दिया। ये हमला जानलेवा बताया जा रहा है। दरअसल, रविवार रात को हरियाणा पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध रूप से यूएसडी चेंज करने के मामलों में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए कुचामन सिटी पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मामले के तहत पुलिस ने कुचामन के राणासर क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। तभी गिरफ्त में आए आरोपी के 8-10 साथियों ने पुलिस का पीछा किया। फिर काला भाटा की ढाणी के पास पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और साथी को लेकर फरार हो गए।

पुलिस के ड्राइवर को भी ले गए बदमाश!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्त में आए आरोपी को भगाने आए बदमाशों ने पुलिस की पिटाई की, अपने साथी को छुड़ाया और फिर पुलिस के ड्राइवर को लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद हरियाणा पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर पास के एक होटल में पहुंचे और वहां शरण लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई और थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई। इस घेराबंदी के कारण बदमाश पुलिस ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।

एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने इलाके में तुंरत नाकाबंदी की, जिसके चलते चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस घटना से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, तो लोग ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले स्थानीय पुलिस से संवाद क्यों नहीं किया, जिससे आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सके। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।