Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अजमेर में मास्टरमाइंड बहू...सास-ससूर को पेट्रोल से जलाने की कोशिश, भाई से पिटवाया!

Attempted Murder for Property: राजस्थान के अजमेर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में घर की ही बहू पूजा ने अपने सास-ससुर पर ऐसा जुल्म किया जिसे सुनकर रूह कांप जाए. 

अजमेर में मास्टरमाइंड बहू...सास-ससूर को पेट्रोल से जलाने की कोशिश, भाई से पिटवाया!

राजस्थान के अजमेर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में घर की ही बहू पूजा ने अपने सास-ससुर पर ऐसा जुल्म किया जिसे सुनकर रूह कांप जाए. संपत्ति के लालच में अंधी हो चुकी इस बहू ने अपने भाई और गुंडों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर पर कहर बरपा दिया.

जानें पूरा मामला
श्रीनगर थाना क्षेत्र के बाड़्या गांव में रहने वाले देवी सिंह और उनकी पत्नी साबा देवी पिछले 15 वर्षों से बहू के अत्याचार का शिकार हो रहे थे. लेकिन इस बार तो पूजा ने सारी हदें ही पार कर दीं. पहले भाई और साथियों से सास-ससुर को बेरहमी से पिटवाया, फिर ननद पर भी जानलेवा हमला करवा दिया. बुजुर्गों के हाथ-पैर तोड़ दिए गए, लेकिन यहां तक ही नहीं रुकी. पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की.

गनीमत रही कि गांववालों की नजर पड़ गई और वे दौड़कर आए, वरना आज यह मामला नरसंहार बन चुका होता. घटना के बाद पूरा गांव गुस्से में है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

पूजा पिछले 10 सालों से सास-ससुर को घर और जमीन से बेदखल करने की साजिश रच रही थी. वह आए दिन झगड़ा करती, मारपीट करती और गाली-गलौज से डराने की कोशिश करती. जब बुजुर्ग नहीं माने तो उसने उन्हें ही दुनिया से मिटाने की योजना बना ली.

अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यही है – क्या ऐसे दरिंदों को कड़ी सजा मिलेगी? क्या बुजुर्गों को इंसाफ मिलेगा, या फिर यह मामला भी वक्त के साथ ठंडा पड़ जाएगा?