Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कौन हैं विराट कोहली को बोल्ड कर जश्न मनाने वाले हिमांशु सांगवान, धोनी की तरह रहे टिकट कलेक्टर, राजस्थान से रहा खास नाता!

हिमांशु सांगवान भी विराट कोहली की तरह ही दिल्ली से हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, हिमांशु ने काफी समय राजस्थान के झुनझुनू में बिताया और यहीं पर पले-बड़े हैं। हिमांशु सांगवान रेलवे के लिए खेलते हैं। 

कौन हैं विराट कोहली को बोल्ड कर जश्न मनाने वाले हिमांशु सांगवान, धोनी की तरह रहे टिकट कलेक्टर, राजस्थान से रहा खास नाता!

विराट कोहली को देखने के लिए शुक्रवार को भारी मात्रा मे दर्शक दिल्ली मैदान पर पहुंचे, विराट मैदान पर उतरे तो कोहली-कोहली का शोर पूरे स्टेडियम में गूंज उठा। लेकिन फैंस ज्यादा देर इसकी खुशी नहीं मना सके, क्योंकि रणजी में 12 साल बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे केवल 15 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। विराट को हिमांशु सांगवान ने आउट किया और शानदार जश्न भी मनाया। जिसके बाद विराट के सामने जश्न मनाने वाले गेंदबाज का नाम चर्चा में है।

कौन हैं विराट को बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान?

हिमांशु सांगवान भी विराट कोहली की तरह ही दिल्ली से हैं। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, हिमांशु ने काफी समय राजस्थान के झुनझुनू में बिताया और यहीं पर पले-बड़े हैं। हिमांशु सांगवान रेलवे के लिए खेलते हैं। दायें हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। उन्होंने साल 2019 में दिल्ली के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी किया।

धोनी की तरह किया टिकट कलेक्टर का काम

Virat Kohli entry fans goes crazy hear crowd sound ✨️

Virat entry is same as tiger going for hunt ?

No Virat Kohli fans should have less followers today '?' drop in comment and follow each other

I will follow back ? |

— ?? ?? (@GillPrince07)

क्रिकेट के मैदान पर सफलता पाने से पहले हिमांशु सांगवान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम करते थे। हिमांशु की मां भगवान रति स्कूल टीचर और पिता सुरेन्द्र सिंह सांगवान बैंक मैनेजर हैं। दरअसल उन्हें एक दोस्त के जरिए रेलवे में नौकरी के बारे में पता चला था। आवेदन के 6 महीने के भीतर ही उन्हें टिकट कलेक्टर की नौकरी मिल गई थी। उनके करियर की बात करें, तो हिमांशु सांगवान अंडर-19 लेवल पर दिल्ली के लिए ऋषभ पंत के साथ खेले हैं।

कैसा रहा अब तक का सफर

विराट कोहली को बोल्ड कर सफलता और फिर जश्न मनाने वाले हिमांशु सांगवान ने साल 2018 में सीके नायडू ट्रॉफी में अपना अंडर-23 डेब्यू किया। उन्होंने सीजन में खेले 7 मैचों में 37 विकेट चटका डाले थे, इसी दमदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में शानदार फॉर्म में रहे अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ का विकेट भी चटका कर सुर्खियां बटोरी थीं। हिमांशु अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 23 मैचों में 77 विकेट चटका चुके हैं और 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 7 टी20 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं।