विराट की इनिंग ने जीता दर्शकों का दिल, लेकिन Rajasthan Royals को मिली हार
राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कहा जा सकता है कि अब टीम का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। राजस्थान को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार मिली है। जिसके चलते टीम सिर्फ 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं, आरसीबी प्वाइंट टेबल में टॉप-4 में लगातार बनी हुई है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जहां पर आरसीबी ने मैच में अपने नाम कर लिया। आरसीबी को 11 रनों से जीत मिली है। मैच में विराट कोहली ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। विराट की पारी ने दर्शकों को दिल जीत लिया। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद आरआर के फैंस का दिल टूट गया। अब राजस्थान के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर रह गई है।
विराट ने खेली 70 रनों की पारी, RCB ने बना डाले 205 रन
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां पर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 26 रन और विराट ने 70 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। साथ ही देवदत्त पडिक्कड़ ने हाफ सेंचुरी लगाई। आरसीबी की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए हैं।
RR को मिली 11 रनों से हार
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आरआर की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने 257 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यशस्वी के 49 रनों पर आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली है। आरसीबी की ओर से जॉस हेडलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
RR का प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कहा जा सकता है कि अब टीम का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। राजस्थान को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार मिली है। जिसके चलते टीम सिर्फ 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं, आरसीबी प्वाइंट टेबल में टॉप-4 में लगातार बनी हुई है।