Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Budget 2025: सरकार ने खोली तिजोरी और खेल बजट में की 350Cr. से ज्यादा की बढ़ोतरी, ‘खेलो इंडिया’ को मिले 1000 करोड़!

Budget 2025 For Sports: खेल मंत्रालय के बजट में पिछले साल की तुलना में करीब 352 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है और इस बार खेल बजट 3794.30 करोड़ रुपये का है, जो कि पिछली बार 3,442.32 करोड़ रुपये का था।

Budget 2025: सरकार ने खोली तिजोरी और खेल बजट में की 350Cr. से ज्यादा की बढ़ोतरी, ‘खेलो इंडिया’ को मिले 1000 करोड़!
Budget 2025 For Sports

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। कोई इसे मीडिल क्लॉस के लिए बेहतर कह रहा है, तो कोई इसमें खामियां भी बता रहा है। लेकिन इस बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से की गई कोशिश को भी देखा जा सकता है। खेल प्रेमी होने के नाते ये जानना जरुरी है कि सरकार खेलों के बढ़ावा देने की लिए कितना बजट लाई है और ये पहले की अपेक्षा कितना ज्यादा है।

सरकार ने खेलो इंडिया को दिए हजार करोड़

देश में खेलो इंडिया स्कीम देश से खेल को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है। इस स्कीम के तहत जमीनी स्तर पर खेल के इंफ्रास्टक्चर को बढ़ाने, युवाओं की खेल में दिलचस्पी बढ़ाने और देश में खेल की संस्कृति बनाने के लिए काम किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में ‘खेलो इंडिया’ के बजट में 100 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई है।

इस बार इस स्कीम के लिए 1000 करोड़ आवंटित किए हैं, जबिक पिछली बार इसके लिए  900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। बता दें, खेलो इंडिया की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। भारत सरकार ने इस स्कीम में जमकर पैसे निवेश किए हैं, ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों से उभरते हुए खेल के टैलेंट को सामने लाया जा सके।

खेल बजट में करीब 352 करोड़ की बढ़ोत्तरी

जैसा कि हम जानते हैं अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों का आयोजन होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल मंत्रालय के बजट में पिछले साल की तुलना में करीब 352 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है और इस बार खेल बजट 3794.30 करोड़ रुपये का है, जो कि पिछली बार 3,442.32 करोड़ रुपये का था। खेल मंत्रालय के लिए उससे पहले के वित्तीय वर्ष के लिए बजट 3,396.96 करोड़ रुपये था।