Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

फाइनल में टीम इंडिया रचेगी 12 साल बाद इतिहास, रोहित शर्मा के नाम बनेगा ये अदभुत रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मुकाबलों की बात करें, तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ हद तक निराशाजनक रहा है। लेकिन टीम इंडिया रविवार को इतिहास रच सकती है। आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से 3 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।

फाइनल में टीम इंडिया रचेगी 12 साल बाद इतिहास, रोहित शर्मा के नाम बनेगा ये अदभुत रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल जंग के लिए बस कुछ ही घंटे का समय बाकी है। दुबई में ये मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया ने 10 महीने पहले ही टी-20 विश्वकप अपने नाम किया है। अब टीम इंडिया 12 साल बाद इतिहास रच सकती है। कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड और कौन बन सकता है चैंपियन, पढिए खास रिपोर्ट...

कीवी टीम का पलड़ा भारी

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मुकाबलों की बात करें, तो टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ हद तक निराशाजनक रहा है। लेकिन टीम इंडिया रविवार को इतिहास रच सकती है। आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से 3 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। 

रोहित-विराट से होगी ज्यादा उम्मीदें

भारतीय टीम के कप्तान और पूर्व कप्तान से इस फाइनल मैच में सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। दोनों खिलाड़ी टीम में सबसे ज्यादा आईसीसी इवेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित शर्मा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, जबकि भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, उस टीम का भी वो हिस्सा थे। साल 2024 में उन्होंने टी20 विश्व कप अपनी कप्तानी में जीता। वहीं, विराट कोहली 2011 वनडे विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

दुबई में खेलने को लेकर मचा हुआ है बवाल

टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में खेलने को लेकर बवाल मचा हुआ है। क्रिकेट दिग्गज लगातार टीम इंडिया के फायदे की बात कह रहे हैं। साथ ही टीम के स्पिन खिलाड़ियों को लेकर भी टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें, कीवी टीम के खिलाफ दाहिने हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में परेशान रखा है। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है। उनकी सटीकता ने बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिये मजबूर किया। अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है, जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। तो ये चारों गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं।

कैसा रहा है रिकॉर्ड

बीते साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था और एक बार फिर वो 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 25 साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था। दूसरी ओर पिछले साल टी20 विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेगी। इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी भूमिका निभानी होगी। उनके करियर का आखिरी पड़ाव अब मैच दर मैच निकट आता दिख रहा है। इस मैच में कोहली और रोहित के अलावा उपकप्तान शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी।