राजकोट में शतक लगाते ही स्मृति मंधाना ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड, 10वें शतक के साथ किया ये खास कारनामा!
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर का सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना से महज 70 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली। जबकि इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में 87 गेंदों में शतक जड़ा था। आपको बता दें, हरमनप्रीत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 90 गेंदों में शतक लगा चुकी हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड टीम के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा वनडे इंटरनेशनल खेला जा रहा है। जहां पर इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में शतक जड़ा है और साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए हैं।
70 गेंदों में स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक
राजकोट वनडे में स्मृति मंधाना ने सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। आपको बता दें, भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी। इस दौरान भारत के लिए मंधाना और प्रतिका ओपनिंग करने आईं। स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन जड़े हैं। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 37.4 ओवर में 324 रन बना लिए हैं।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर का सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना से महज 70 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली। जबकि इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में 87 गेंदों में शतक जड़ा था। आपको बता दें, हरमनप्रीत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 90 गेंदों में शतक लगा चुकी हैं।
इस तरह 10 शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज
स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने के साथ ही दुनिया की पहली लेफ्ट हैंड महिला बल्लेबाज बन गईं हैं, जिन्होंने वनडे में 10 शतक लगाए हैं। मंधाना से पहले मैग लैनिंग, सूजी बेट्स और टैमी ब्यूमॉन्ट ने वनडे में 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं और ये सभी दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। आपको बता दें, मंधाना की अच्छी फॉर्म में चल रही है, उन्होंने पिछले 10 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।
वीमेंस वनडे में सबसे कम गेंदों में इन खिलाड़ियों ने लगाए शतक
70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
87 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017
90 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
98 - हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024