चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच से पहले आई खुशखबरी, बाबर आजम को गिल ने छोड़ा पीछे, 4 खिलाड़ियों ने दिया तोहफा!
आईसीसी ने वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है, जहां भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नंबर 1, तो वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी लिस्ट में शामिल है। गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है, लेकिन इससे पहले आईसीसी ने रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है। आईसीसी ने वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल को नंबर-1 बैटर का टैग दिया है। गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को इस रेस में पीछे छोड़ दिया है। इस रैंकिग के जारी होने से शुभमन के फैंस काफी ज्यादा खुश है और यह दूसरी बार है जब उनको यह रैंकिंग मिली है।
आईसीसी रैंकिंग ने जारी की लिस्ट
आईसीसी के इस ऐलान से शुभमन गिल दुनिया में वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए हैं, तो वहीं श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षणा ने मेंस वनडे बॉलिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई थी। उन्होंने पहली बार अफगानिस्तान के राशिद खान को भी पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए आपको नई आईसीसी रैंकिंग के बारे में बताते हैं।
शुभमन गिल को मिली नंबर वन रैंकिंग
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी वनडे रैंकिंग के लिए नंबर-1 बैटर का ताज दिया गया है। यह दूसरी बार है कि गिल को वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग मिली है। इस रेस में गिल ने बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड दौरे से ही गिल शानदार फॉर्म में हैं और तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी। उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद ही आईसीसी ने उनको वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन दे दी। इस लिस्ट में विराट कोहली छठे स्थान पर और श्रेयस अय्यर ने नौवें स्थान पर पोजिशन बना ली है।
तो वहीं बाबर आजम दूसरी पोजिशन पर खिसक गए हैं। उनके नाम पर 23 रेटिंग प्वाइंट है, तो वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर 45 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं। डेरिल मिचेल को पांचवां स्थान और श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी चरिथ असलंका आंठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान छठवें स्थान से खिसक कर 15वें स्थान पर आ गए हैं।