श्रेयस अय्यर की टीम ने विराट कोहली की RCB को 5 विकेट से चटाई धूल, बारिश के दखल के बाद भी PBKS को मिली शानदार जीत
मैच में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह, मार्को यांगसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत ब्रार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को भी दो विकेट मिले हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 तका 34 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया है। इस मैच में आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आसानी से जीत दर्ज की। मैच के ओवर्स को घटा कर 14 ओवर का कर दिया गया था। दोनों टीमों को 14-14 ओवर खेलकर जीत हासिल करनी थी। जिसमें पंजाब ने आरसीबी पर जीत हासिल की है।
RCB ने 9 विकेट खोकर बनाए 95 रन
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनकी टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना डाले। टीम के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हुए। जबकि कप्तान रजत पाटीदार 23 रन और टिम डेविड नाबाद 50 रन बनाकर टीम के दो ऐसे खिलाड़ी रहे, जोकि निजी स्कोर में दहाई अंक तक पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों की पारी के चलते आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर की टीम ने आसानी से हासिल की जीत
महज 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने 11 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। पंजाब किंग्स की ओर से नेह वडेरा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्या ने 16 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 7 रनों पर आउट हो गए हैं।
मैच में गेदंबाजों को रहा बोलबाला
मैच में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह, मार्को यांगसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत ब्रार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को भी दो विकेट मिले हैं।