Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jasprit Bumrah की इंजरी पर हुआ खुलासा तो दिग्गज ने उठाए रोहित-गंभीर पर सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह?

जसप्रीत बुमराह को चोट मेलबर्न में ही लग गई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुमराह ने कुछ ही ओवरों में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। फिर कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी को आउट करने के लिए कहा। तो इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि उनमें अब और ताकत नहीं बची है।

Jasprit Bumrah की इंजरी पर हुआ खुलासा तो दिग्गज ने उठाए रोहित-गंभीर पर सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह?

भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर टिकी हुई है। जिसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंजरी हुई थी, अब खबर आई है कि उन्हें रिकवरी में काफी टाइम लग सकता है, जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे साल के पहले बड़े आयोजन से भी बाहर हो सकते हैं।

बुमराह की इंजरी, टीम इंडिया के लिए टेंशन

‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को चोट मेलबर्न में ही लग गई थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुमराह ने कुछ ही ओवरों में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। फिर दिन के आखिर में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी को आउट करने के लिए कहा। तो इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि उनमें अब और ताकत नहीं बची है। जिसके बाद सिडनी टेस्ट में बुमराह को इंजरी पूरी तरह से सामने आई और वो तीसरे दिन खेल के लिए मैदान पर भी नहीं आए। कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की तनावपूर्ण चोट से जूझ रहे हैं।

पीठ की चोट और रिकवरी टाइम

जानकारी के मुताबिक, पीठ की चोटों को तीन ग्रेड में बांटा गया है और हर ग्रेड का ठीक होने का समय भी अलग-अलग है। अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं। ग्रेड 2 की चोट में करीब 6 हफ्ते लग सकते हैं। अगर उन्हें ग्रेड 3 की चोट है तो बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 महीने लग सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जोकि 19 फरवरी से होगी, मिस कर सकते हैं।

हरभजन सिंह ने कोच और कप्तान पर उठाए सवाल!

पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनका ( बुमराह) इस्तेमाल ऐसे किया गया जैसे आप गन्ने से रस निचोड़ते हैं। यह ऐसा था जैसे ट्रेविस हेड आए हैं, बुमराह को गेंद दें, मार्नस आए हैं, बुमराह को गेंद दें, स्टीव स्मिथ आए हैं, बुमराह को गेंद दें। बुमराह कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे? उनकी हालत ऐसी हो गई कि वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वो उपलब्ध ही नहीं हो पाए। अगर वो होते तो ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीत सकता था लेकिन वे आठ विकेट खो देते, यह उनके लिए मुश्किल होता। आपने उनकी कमर तोड़ दी और प्रबंधन (रोहित शर्मा- गौतम गंभीर) को तय करना चाहिए था कि उन्हें कितने ओवर दिए जाने चाहिए।