Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्रिकेटर शेफाली वर्मा के लिए खुशखबरी, गांव लौटते ही मिला BCCI का तोहफा

Shafali Verma: भारतीय क्रिकेटर शेफाली वर्मा को बीसीसीआई ने फिर से ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया, गांव लौटते ही मिली बड़ी खुशखबरी। जानिए पूरी कहानी।

क्रिकेटर शेफाली वर्मा के लिए खुशखबरी, गांव लौटते ही मिला BCCI का तोहफा

भारतीय महिला क्रिकेट की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा के लिए मार्च का महीना किसी सौगात से कम नहीं रहा। 21 मार्च को वे अपने पैतृक गांव राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के जालावास आईं और इसके दो दिन बाद ही उनके नाम एक बड़ी खबर जुड़ गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2024-25 के लिए महिला खिलाड़ियों की जो नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, उसमें शेफाली को भी शामिल किया गया है।

पिछले साल टीम से बाहर, फिर भी मिला कॉन्ट्रैक्ट
यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि शेफाली पिछले साल अक्टूबर से भारतीय टीम से बाहर चल रही थीं। इसके बावजूद बोर्ड ने उनके क्रिकेटिंग कौशल और योगदान पर भरोसा जताते हुए उन्हें ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। इसका मतलब है कि उन्हें पूरे साल के लिए 30 लाख रुपये मिलेंगे। यह भरोसा उनके भविष्य की वापसी की उम्मीद को भी मजबूत करता है।

तीन ग्रेड में बांटी गई खिलाड़ी सूची
BCCI ने महिला खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में बांटा है। ग्रेड A में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्हें 50 लाख सालाना मिलते हैं। ग्रेड B में शेफाली के साथ रेणुका सिंह, जेमाइमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष हैं। वहीं, ग्रेड C में 9 युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

श्रीलंका टूर और वर्ल्ड कप की तैयारी
भारतीय महिला टीम को अप्रैल के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां वे दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेंगी। इसके बाद भारत में सितंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू होंगी। ऐसे में शेफाली के लिए यह मौका दोबारा टीम में जगह बनाने का हो सकता है।

गांव से जुड़ा है गहरा नाता
शेफाली भले ही हरियाणा के रोहतक में पली-बढ़ी हों, लेकिन उनका दिल आज भी राजस्थान के जालावास गांव से जुड़ा है। उनके दादा और पिता गांव से संबंध बनाए रखते आए हैं। शेफाली भी समय-समय पर यहां आती रही हैं और इस बार यह दौरा उनके लिए दोहरी खुशखबरी लेकर आया है।