KCA से विवाद, श्रेयस-ईशान के बाद संजू सैमसन पर गिरेगी BCCI की गाज? नहीं बताया कारण तो होंगे टीम इंडिया से बाहर!
Sanju Samson vs Kerala Cricket Assosiation: बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का ऐलान कर सकती है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम शामिल हो सकता है। लेकिन अब संजू सैमसन का पत्ता इस लिस्ट से कट सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीते कुछ समय से खिलाड़ियों की घरेलू टीमों में मौजूदगी को लेकर काफी सक्रिय दिख रहा है। टीम इंडिया के विनिंग परसेंटेज में आई गिरावट के बाद स्टार खिलाड़ियों के घरेलू सीजन में वापसी करने की बात कही गई है। इस सब के बीच अब खबर आई है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बाद बीसीसीआई का एक्शन संजू सैमसन पर होने वाला है।
संजू सैमसन नहीं थे विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा!
बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का ऐलान कर सकती है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम शामिल हो सकता है। लेकिन अब संजू सैमसन का पत्ता इस लिस्ट से कट सकता है। दरअसल, सैमसन ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। इससे बीसीसीआई काफी नाराज है और अब वो इस मामले की जांच करना चाहती है।
सैमसन और केसीए के बीच विवाद
जैसा कि बीसीसीआई की पिछली कुछ गतिविधियों से पता चल रहा है कि संस्था खिलाड़ियों द्वारा घरेलू क्रिकेट को महत्व देंने की मंशा बना चुकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि वो विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में नहीं आ सकेंगे। इसके बाद केसीए ने उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। वहीं, संजू सैमसन दुबई में प्रैक्टिस करते दिखे। उन्होंने सेलेक्टर्स और बोर्ड को घरेलू वनडे टू्र्नामेंट को छोड़ने के पीछे कोई कारण नहीं बताया था। अगर संजू सैमसन सही कारण समझाने में असफल रहते हैं तो इसका प्रभाव सेलेक्शन पर दिख सकता है।
श्रेयस, ईशान के बाद सैमसन पर होगा एक्शन?
पिछले साल ईशान किशन और विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता की वजह से कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दोनों खिलाड़ी डोमेस्टिक मैचों के लिए मौजूद नहीं थे। अब विजय हजारे टूर्नामेंट ड्रॉप करना सैमसन के लिए मुसीबत बन सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन का केसीए के साथ लंबे समय से विवाद है। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लें। उन्हें गलतफहमियों को ठीक करके खेलना होगा। उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हिस्सा लिया था।