Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rohit-Gambhir में हुई लड़ाई, हिटमैन के पाकिस्तान जाने की नौबत आई, Champions Trophy से जुड़ा है मामला!

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आधिकारिक मेजबान है। इसलिए ओपनिंग सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी, जिसमें तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी टीमों के कप्तान शामिल होते हैं। 

Rohit-Gambhir में हुई लड़ाई, हिटमैन के पाकिस्तान जाने की नौबत आई, Champions Trophy से जुड़ा है मामला!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तमाम कोशिशों के बाद भी टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं, बल्कि यूएई में अपने सारे मैच खेलेगी। जिसके लिए पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी से अपनी कई शर्तें मंजूर कराई हैं। वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई इन दिनों अपने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस रिव्यू में व्यस्त है। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नियम सामने रखे गए हैं, वहीं हेड कोच और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इन सब से अलग अब खबर आई है कि कप्तान रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाना होगा।

पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा?

हम जानते हैं कि साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आधिकारिक मेजबान है। इसलिए ओपनिंग सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी, जिसमें तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी टीमों के कप्तान शामिल होते हैं। अब सवाल है कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे। इसके साथ ही हर आईसीसी इवेंट से पहले कैप्टन्स फोटोशूट होता है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कैप्टन्स फोटोशूट के लिए कप्तान रोहित के पाकिस्तान आने की फरमाइश रखी जा सकती है।

जब पाकिस्तानी कप्तान चार्टर प्लेन से आए थे भारत

आईसीसी के निर्देश पर भारतीय कप्तान के तौर पर कैप्टन्स फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। जिसके लिए वो दुबई से पाकिस्तान जा सकते हैं या फिर आईसीसी, बीसीसीआई या खुद मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके लिए स्पेशल फ्लाइट अरेंज कर सकता है। आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम स्पेशल चार्टर प्लेन से हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंचे थे।

क्या बीसीसीआई रोहित को भेजेगा पाकिस्तान

भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने के सवाल पर बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया था। इसी के चलते भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बीसीसीआई कप्तान रोहित को फोटोशूट और ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं। इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान आईसीसी, पीसीबी या बीसीसीआई का नहीं आया है। अगर बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं होती तो फिर यूएई में भी फोटोशूट रखा जा सकता है।