Rishabh Pant ने खोल दी मिस्ट्री फोटो की पोल, बुमराह को एक शब्द में समेटा, फिर बोले कप्तान रोहित से पूछकर बताएंगे ये बात!
ऋषभ पंत से एक फैन ने पूछा कि आप देश के लिए, आईपीएल या पैसे, किसके लिए खेलने को ज्यादा अहमियत देते हैं?’ पंत ने जवाब देते हुए लिखा ‘बस अच्छी क्रिकेट खेलना और टीमों को मैच जिताना’।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत ने एक्स पर आस्क सेशन किया। जहां पर पंत कई सवालों का जवाब दिया। लेकिन साल 2019 विश्वकप के दौरान वायरल हुई तस्वीर का सस्पेंस खुद पंत ने क्लियर कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि देश, आईपीएल या पैसा किसके लिए खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है।
2019 में वायरल हुई थी फोटो, पंत ने खत्म किया सस्पेंस
साल 2019 विश्वकप के दौरान ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी। इसमें ऋषभ पंत के कंधे पर किसका हाथ है, इसपर काफी बहस छिड़ी हुई थी। एक्स पर जब एक यूजर ने पंत से पूछा कि ये हाथ किसका था, तो ऋषभ पंत ने इसका जवाब देते हुए मंयक अग्रवाल को टैग किया। तस्वीर को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे कि पंत से काफी दूर खड़े होने के बाद मयंक अग्रवाल का हाथ पंत के कंधे पर कैसे आ सकता है। लेकिन अब ऋषभ पंत ने खुद ही तस्वीर की मिस्ट्री को खत्म कर दिया है।
'देश, आईपीएल या पैसे' किसके लिए पंत को खेलना पसंद
What is ur priority
1. Playing for the Nation
2. Playing IPL
3. Money
And if u select any option no need to explain us ji
ऋषभ पंत से एक फैन ने पूछा कि ‘आप देश के लिए, आईपीएल या पैसे, किसके लिए खेलने को ज्यादा अहमियत देते हैं?’ फैन ने ये भी कह दिया कि अगर कोई भी विकल्प चुनने के बाद सफाई देने की जरूरत नहीं हुई है। पंत ने जवाब देते हुए लिखा ‘बस अच्छी क्रिकेट खेलना और टीमों को मैच जिताना’।
बुमराह को लेकर पंत ने क्या कहा
ऋषभ पंत से एक फैन ने रोहित के बारे में ऐसी बात बताने की मांग हुई, जिसके बारे में कोई नहीं जानता हो। इस पर पंत ने जवाब दिया कि उनसे पूछकर ही बताएंगे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह को ‘GOAT’ की उपाधि दी। साथ ही उन्होंने सवालों के जवाब में बताया कि उन्हे फ्री टाइम में वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद है।