Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rishabh Pant Laureus Sports Award: मौत को मात देकर लौटे ऋषभ पंत, अब दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड की रेस में

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने घातक कार दुर्घटना से उबरकर मैदान में शानदार वापसी की. अब उन्हें लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2025 में 'बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया गया है. जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी.

Rishabh Pant Laureus Sports Award: मौत को मात देकर लौटे ऋषभ पंत, अब दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड की रेस में
ऋषभ पंत को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया.

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेट के सबसे जांबाज खिलाड़ियों में से एक, ऋषभ पंत, ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया मैदान पर उनकी वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं. अब इस शानदार कमबैक की गूंज दुनिया तक पहुंच चुकी है, और इसका नतीजा पंत को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2025 में 'बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर' कैटेगरी में नामांकित किया गया है.

मौत के मुंह से लौटकर मैदान पर दहाड़
30 दिसंबर 2022, ये तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार खौफनाक एक्सीडेंट का शिकार हो गई. कार आग की लपटों में घिर गई, और पंत गंभीर रूप से घायल हो गए. पैर, घुटने, सिर पूरा शरीर बुरी तरह चोटिल था. उनकी हालत देखकर हर किसी को लगा कि अब क्रिकेट में उनकी वापसी नामुमकिन होगी. लेकिन ये ऋषभ पंत थे, जो हार मानने के लिए पैदा ही नहीं हुए थे

जिंदगी की सबसे कठिन जंग
एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा डर होता है खेल से दूर होना. पंत के घुटने के तीनों लिगामेंट्स फट चुके थे, और उनकी सर्जरी मुंबई में हुई. इसके बाद महीनों तक बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उन्होंने अपने शरीर को फिर से मजबूत बनाने के लिए जी-जान लगा दी. दर्द, संघर्ष, मेहनत हर मुश्किल को पार करते हुए, उन्होंने मैदान पर वापसी का सपना जिंदा रखा.

एक साल बाद वही आक्रामक अंदाज
2024 में जब ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में मैदान पर उतरे, तो ये सिर्फ एक मैच नहीं था, ये संघर्ष की जीत थी, जज्बे की मिसाल थी लेकिन ये तो बस शुरुआत थी. इसके बाद जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, तो दुनिया ने देखा कि पंत सिर्फ वापसी करने नहीं, बल्कि जीतने लौटे हैं उनकी इस पारी ने भारत को 280 रनों से बड़ी जीत दिलाई.

अब दुनिया करेगी सलाम
ऋषभ पंत की टक्कर इस अवॉर्ड के लिए दुनिया के पांच और बेहतरीन एथलीट्स से होगी. ब्राजील की जिम्नास्ट रेबेका एंड्रेड, अमेरिका के तैराक कैलेब ड्रेसेल, स्विट्जरलैंड की स्कीइंग स्टार लारा बेहरामी, स्पेन के मोटरबाइक चैम्पियन मार्क मार्केज और ऑस्ट्रेलिया की तैराक एरियन टिटमस. लेकिन इस लिस्ट में पंत का नाम किसी प्रेरणा से कम नहीं.

21 अप्रैल मैड्रिड में गूंजेगा भारत का नाम
अब बस इंतजार है 21 अप्रैल का, जब स्पेन के मैड्रिड में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड का ऐलान होगा. लेकिन इससे पहले ही पंत ने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है. उन्होंने दिखा दिया कि अगर हौसला मजबूत हो, तो मौत भी रास्ता छोड़ देती है.