Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवाते ही खत्म हुआ टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का करियर, मच गया क्रिकेट जगत में बवंडर!

विराट कोहली ने सीरीज में एक शतक लगाया, लेकिन बाकी के सभी मैचों में वो काफी स्ट्रगल करते दिखे। दिग्गज खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विराट के लगातार आउट होने पर काम नहीं कर सका।

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवाते ही खत्म हुआ टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का करियर, मच गया क्रिकेट जगत में बवंडर!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की सीरीज टीम इंडिया से 3-1 से गवां दी है। सीरीज के आखिरी मैच यानी कि सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत मिली है। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया की बैटिंग ने बेहद निराश किया, जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, उन्होंने सीरीज में 32 विकेट हासिल किए, वो भी तब जब वो सिडनी टेस्ट की दूसरी इनिंग में गेंदबाजी में लिए नहीं आए। मैच की बात करें, तो टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर ढेर हो गई, जीत की उम्मीद तो वहीं से खत्म हो गई थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की नहीं चली और ऑस्ट्रेलियन टीम 181 पर ऑल आउट हो गई। 

लेकिन फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी फिर देखने को मिली और टीम सिर्फ 157 पर ही सिमट गई। बदले में जसप्रीत बुमराह भी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और ऑस्ट्रेलियन टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसके बाद कंगारु टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। अब अगर इस सीरीज का आंकलन करें, तो टीम के इन तीन दिग्गजों पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में निराशाजनक रही। हालांकि कप्तान ने इस बात को समझ पर बोल्ड फैसला लेते हुए सिडनी टेस्ट से अपना नाम खुद बाहर कर लिया। लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा की टीम में बदलती बैटिंग पोजिशन भी टीम के परेशानी का सबब बनकर सामने आई। केएल राहुल को ओपनिंग कराने के लिए रोहित शर्मा ने मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की, रन न बनने से पर पोजिशन बदली गई। वहीं सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल को जगह दी गई। लेकिन वो भी फ्लॉप रहे। दूसरे नंबर पर उतरे गिल पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए। गिल को इस सीरीज में 3 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह 100 रन भी नहीं बना सके।

विराट कोहली

विराट कोहली ने सीरीज में एक शतक लगाया, लेकिन बाकी के सभी मैचों में वो काफी स्ट्रगल करते दिखे। दिग्गज खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विराट के लगातार आउट होने पर काम नहीं कर सका। नतीजा ये हुआ कि सीरीज में कई बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। विराट के बल्ले से मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड जैसे उनके पसंदीदा ग्राउंड पर रन नहीं निकले। विराट ने इस सीरीज में सिर्फ 190 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा टीम में बतौर ऑल-राउंडर शामिल हुए, लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी फॉर्म का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि सिडनी में दूसरी पारी के दौरान बुमराह की गैर मौजूदगी में रवींद्र जडेजा को एक ओवर भी गेंजबाजी के लिए नहीं दिया गया। तीनों खिलाड़ियों की फॉर्म और उम्र को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि खिलाड़ियों को वापस से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखना मुश्किल है।