Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान रॉयल्स को मिली लगातार चौथी हार, 2 रन से गवां दिया मुकाबला, RR पर कहर बनकर टूटे आवेश खान

राजस्थान रॉयल्स की टीम 181 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी। जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की पारी और 34 रन बना डाले।

राजस्थान रॉयल्स को मिली लगातार चौथी हार, 2 रन से गवां दिया मुकाबला, RR पर कहर बनकर टूटे आवेश खान

आईपीएल 2025 का 36वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जहां पर राजस्थान को सीजन की चौथी हार मिली है। टीम के लगातार मैच गवाने को लेकर अब टीम की आलोचना भी हो रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम ने महज 2 रनों से जीत गवाई है। क्या रहा मैच का हाल, जानिए रिपोर्ट में...

चला कप्तान पंत का बल्ला, लखनऊ ने बना डाले 180 रन

लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां पर टीम ने बोर्ड पर 180 रनों का टारगेट लगा दिया। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 50 रन और एडम मार्करम ने 66 रनों की पारी खेली है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का टारगेट दिया।

राजस्थान को दो रनों से मिली हार

राजस्थान रॉयल्स की टीम 181 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी। जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की पारी और 34 रन बना डाले। मैच के कप्तान रियान पराग ने भी 39 रन बनाए। लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। जिसके बाद टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

आवेश खान से किया बल्लेबाजों को परेशान

मैच में गेंदबाजी की बात करें, तो लखनऊ की ओर से अपने 4 ओवर में 37 रन देकर आवेश खान ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मैच जिता दिया। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और एडम मार्करम ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान की ओर से वानिंदु हसारंगा ने दो विकेट, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट अपने नाम कर लिया।