Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान को मिली 44 रनों से हार, आईपीएल इतिहास का बना सबसे बड़ा स्कोर, इसी मैच में हुई गेंदबाज की सबसे ज्यादा पिटाई

राजस्थान को मिली 44 रनों से हार, आईपीएल इतिहास का बना सबसे बड़ा स्कोर, इसी मैच में हुई गेंदबाज की सबसे ज्यादा पिटाई

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। रियान पराग की कप्तानी में पिंक आर्मी मैच खेलने उतरी थी। लेकिन इस मैच में दोनों पक्षों से जमकर रन बरसे और आखिरकार ऑरेंज आर्मी को 44 रनों से जीत मिली। क्या रहा है मैच का हाल, जानिए रिपोर्ट में...

राजस्थान को मिली 44 रनों से हार

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन विरोधी टीम सनराइजर्स ने धमाकेदार अंदाज में 286 रन बना डाले। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली। फिर ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली। ईशान किशन ने 45 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। ये ईशान किशन का पहला आईपीएल शतक है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने 286 रन का टारगेट बना दिया। फिर राजस्थान बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम ने शुरुआत में विकेट गवाए। लेकिन फिर संजू सैमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। खिलाडी़ ने 70 रनों की पारी खेली। वहीं, संजू सैमसन ने 66 रन बनाए। आखिर में शिवम दुबे ने 300 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन टीम का जीत नहीं दिला सके। 

मैच में बने ये खास रिकॉर्ड

राजस्थान बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बताते चलें, इससे पहले भी आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स के नाम ही था। वहीं, इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने 76 रन गवा दिए। जिसके बाद वो आईपीएल के अभी तक के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। 

राजस्थान ने पिछले साल किया था प्ले ऑफ तक का सफर

बीते आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने प्ले-ऑफ तक का सफर किया था। जहां पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते साल फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल मैच में टीम की बल्लेबाजी ही टीम के लिए मुसीबत बन गई थी। जिसके चलते सनराइजर्स महज जीते से महज एक कदम दूर रह गई थी।