राजस्थान क्रिकेट में बवाल! IPL आयोजन पर RCA और खेल परिषद में टकराव
Rajasthan Cricket Controversy: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आयोजन को लेकर विवाद उभरकर सामने आया है. RCA की एडहॉक कमेटी और राज्य खेल परिषद के बीच सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम की मेजबानी को लेकर मतभेद हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और राजस्थान खेल परिषद के बीच सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम के उपयोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यह मामला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के संभावित मैचों की मेजबानी को लेकर तूल पकड़ रहा है.
विवाद का कारण
SMS स्टेडियम पर अधिकार: RCA की एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जयदीप बिहाणी ने खेल विभाग को पत्र लिखकर IPL मैचों के लिए SMS स्टेडियम को उपलब्ध कराने की मांग की है. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने RCA को मैच आयोजन की जिम्मेदारी दी है.
खेल परिषद की आपत्ति: खेल परिषद के सचिव, IAS नीरज के. पवन का कहना है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और RCA के साथ अभी तक कोई समझौता (MOU) नहीं हुआ है. इसलिए, आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद के पास रहनी चाहिए.
इस विवाद के कारण IPL मैचों के आयोजन में देरी हो सकती है. राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि यह उनके घरेलू मैदान के उपयोग से जुड़ा मामला है. खेल प्रेमियों और क्रिकेट प्रशंसकों में भी इस विवाद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.