Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से एक और तेज गेंदबाज हुआ बाहर, इंजरी के चलते कोचिंग स्टाफ ने लिया फैसला!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन पैर की गंभीर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से एक और तेज गेंदबाज हुआ बाहर, इंजरी के चलते कोचिंग स्टाफ ने लिया फैसला!

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई कर रहा है। लेकिन इसके पहले ही न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से पहले जोरदार झटका लगा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्‍यूसन के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसके पहले से ही उनके चोट लगने के बावजूद भी उनको न्‍यूजीलैंड की प्रारंभिक टीम में जगह मिल गई थी।

फर्ग्‍यूसन को पहले भी लगी थी चोट

बता दें कि फर्ग्‍यूसन को आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्‍स के खिलाफ पहले क्‍वालीफायर में चोट लगी थी, जिसके कारण वह मैच से बाहर चले गए थे और फिर फाइनल से भी हटा दिए गए थे। उनको न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड में हाल ही में ट्राई सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन वह उस मैच को खेल नहीं पाए थे।

इसके बाद फर्ग्‍यूसन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उसमें उन्होंने केवल तीन ओवर गेंदबाजी की और 17 रन बनाए थे। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को फर्ग्‍यूसन की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि की थी और उनकी जगह ऑलराउंडर काइल जेमिसन को शामिल करने की बात कही थी।

जाने क्यों हुए बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, “तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्‍यूसन पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। फर्ग्‍यूसन को अफगानिस्‍तान के खिलाफ कराची में खेले गए अनौपचारिक अभ्‍यास मैच में गेंदबाजी करते समय दाएं पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ। शुरुआती मेडिकल विश्‍लेषण में संकेत मिले कि वो पूरे टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने के लिए पर्याप्‍त फिट नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी करीब है और टूर्नामेंट छोटा है। इसे देखते हुए फर्ग्‍यूसन को घर भेजने का फैसला लिया गया ताकि वह अपना रिहैब शुरू कर सके।”

बता दें कि लोकी फर्ग्‍यूसन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले न्‍यूजीलैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके पहले बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे, और उनकी जगह में जैकब डफी को शामिल किया गया था।