Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मुंबई इंडियंस लौटी विनिंग ट्रैक पर, मिली लगातार चौथी जीत, हिटमैन ने की फॉर्म वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम के 4 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की पारी की बदौलत टीम ने 143 रन बनाए। जिसे मुंबई ने 26 गेंद रहते ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की।

मुंबई इंडियंस लौटी विनिंग ट्रैक पर, मिली लगातार चौथी जीत, हिटमैन ने की फॉर्म वापसी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने विनिंग ट्रैक में लौट रही है। फ्रैंचाइजी ने सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का स्वाद चखाया। इस साल टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी जीत है। वहीं, एमआई फैंस के लिए खास बात ये है कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपनी लय में वापसी कर रहे हैं।

रोहित-सूर्या का बल्लेबाजी, मैच में मिली जीत

मुबई इंडियंस के लिए दोहरी खुशी की खबर सामने आई है। एक ओर जहां मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट रहे हैं, तो दूसरी ओर फ्रैंचाइजी को भी लगातार चौथी जीत मिली है। हिटमैन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन हिटमैन ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने मैच में 46 गेंदों में 70 रन बनाए हैं। जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

सनराइजर्स के 4 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम के 4 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की पारी की बदौलत टीम ने 143 रन बनाए। जिसे मुंबई ने 26 गेंद रहते ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतने के बाद प्वाइंट टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई ने अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में जीत दर्ज की है। मुंबई को 10 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं, इस हार के बाद हैदराबाद नौ नंबर पर बनी हुई है।